कंपनी ने शेयरों के बदले रखे 11650 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया, स्टॉक का भाव 7% चढ़ा, कीमत ₹10 रुपये से कम
- Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में सोमवार की सुबह तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 8 रुपये के लेवल पर खुले हैं।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में सोमवार की सुबह तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 8 रुपये के लेवल पर खुले हैं। बता दें, वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह दो बड़ी खबरों को माना जा रहा है।
क्या हैं वो खबरें?
टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से रिफॉर्म पैकेज से पहले हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए बैंक गारंटी जमा करने की जरूरत को खत्म कर दिया है। वोडाफोन-आइडिया ने डिपार्टमेंट के इस फैसले का स्वागत किया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम में 27 दिसंबर को यह आदेश जारी किया है। कंपनी का कहना है कि इससे भारत में 4जी और 5जी में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते बताया कि शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है।
कंपनी ने क्या कुछ बताया है?
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि वोडाफोन समूह ने कर्ज जुटाने के लिए वीआईएल में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी। मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन समूह की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, “वोडाफोन के प्रमोटर्स के कर्जदाताओं को बकाया चुकाने के बाद कर्जदाताओं के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम करने वाली एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) लिमिटेड ने 27 दिसंबर 2024 को गिरवी शेयरों को जारी कर दिया गया है।” वोडाफोन समूह के पास वीआईएल की 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 14.76 प्रतिशत और सरकार के पास 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)