BAMS, BHMS, BUMS : आयुष कोर्सेस में दाखिले के लिए NEET UG का कटऑफ घटाया
- BAMS BHMS BUMS admission NEET UG cut off : खाली सीटों पर दाखिले के लिए आयुष मंत्रालय के पत्र के आलोक में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने भी कटऑफ कम कर दिया है।

आयुष में दाखिले लेने के लिए नीट यूजी का कटऑफ अंक कम कर दिया गया है। आयुष मंत्रालय ने इस सत्र में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। नीट यूजी में 35 अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी आयुष कॉलेजों में दाखिला मिल जाएगा। बता दें कि बीएएमएस, बीएचएमएस बीयूएमएस की प्रदेश में अभी भी काफी सीटें खाली हैं। खाली सीटों पर दाखिले के लिए आयुष मंत्रालय के पत्र के आलोक में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने भी कटऑफ कम कर दिया है। नीट यूजी में 35 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार आयुष कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।
नये आदेश के अनुसार आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी कॉलेज में सत्र 2024-25 में स्नातक में नीट में 35अंक अर्जित करने वाले अनारक्षित वर्ग व ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी भी काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। अनारक्षित दिव्यांग अभ्यर्थी के 30 अंक होने पर प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने की पात्रता होगी। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 25 अंक होने पर एडमिशन के लिए पात्र हो सकेंगे। एससी, एसटी ओबीसी दिव्यांग के लिए 25 अंक होने पर वो पात्र होंगे।
नए कटऑफ के अनुसार 19 तक पंजीयन
बीसीईसीईबी ने कटऑफ कम होने के बाद स्ट्रे वैकेंसी के लिए तिथि भी जारी कर दिया है। सीट मैट्रिक्स 16 नवंबर को जारी किया जाएगा। पंजीयन 16 से 19 नवंबर रात 10 बजे तक कर सकते हैं। आवेदन पत्र में 20 नवंबर तक सुधार कर सकते हैं। मेधा सूची 22 नवंबर को जारी किया जाएगा। नामांकन की तिथि बाद में जारी की जाएगी।