Bihar Board 12th Commerce Topper aditi sonkar holds 4th rank wants to become CA Bihar Board 12th Commerce Topper: छह से आठ घंटे की पढ़ाई, कॉमर्स में 94 प्रतिशत अंक लाकर अदिति बनी सेकेंड टॉपर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Commerce Topper aditi sonkar holds 4th rank wants to become CA

Bihar Board 12th Commerce Topper: छह से आठ घंटे की पढ़ाई, कॉमर्स में 94 प्रतिशत अंक लाकर अदिति बनी सेकेंड टॉपर

  • BSEB Bihar Board 12th Topper's Story: अदिति सोनकर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं कॉमर्स में परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में चौथे व जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 12th Commerce Topper: छह से आठ घंटे की पढ़ाई, कॉमर्स में 94 प्रतिशत अंक लाकर अदिति बनी सेकेंड टॉपर

BSEB Bihar Board 12th Topper's Story: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं कॉमर्स में परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में चौथे व जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अदिति सोनकर ने कहा कि जरूरी नहीं जो टॉपर है वही सफल है। बल्कि सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करती है। नियमित अभ्यास करने से सफलता जरूर मिलती है। सिर्फ आपका लक्ष्य तय होना चाहिए।

अदिति शांति प्रसाद महाविद्यालय की छात्रा हैं। बताया कि अपने पिता के द्वारा दिखाए गए सपना को पूरी करने के लिए वे पूरी जी जान लगा दी थी। बताया कि आगे उनका सपना चार्टेड एकाउंटेट बनने का है। अदिति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के एक निजी विद्यालय से की है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में उन्हें 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था।

ये भी पढ़ें:पायलट बनना चाहते हैं अतुल कुमार, इंटर साइंस स्ट्रीम में मिली रैंक 5
ये भी पढ़ें:IIT इंजीनियर बनना चाहते है अंकित कुमार, बिहार बोर्ड में मिले 95.2 प्रतिशत अंक
ये भी पढ़ें:आर्ट्स में 471 अंक लाकर रोकैया ने हासिल की रैंक 2, जानें क्या है सपना

उन्होंने बताया कि सभी छात्रों का सपना मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ यूपीएससी, बीपीएससी करने का होता है। लेकिन, शुरू से ही मेरा लक्ष्य बैंकिंग की ओर था। मेरे पिता का भी सपना बैंकिंग क्षेत्र में जाना था। अपने पिता के सपना को मैंने अपना सपना बनाया है। अभी से ही सीए की तैयारी शुरू कर रही हूं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 25 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 को जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने सबसे पहले इंटर रिजल्ट जारी कर, एक बार फिर से कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस बार बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 86.50 प्रतिशत रहा।

इस वर्ष बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के कुल 34821 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से 32999 स्टूडेंट्स परीक्षा पास करने में सफल हुए। फेल होने वाले छात्रों की संख्या 1822 है। इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 94.77 है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 97 प्रतिशत रहा है।