Bihar Board 12th Result 2025 Success Story of science stream rank 5 topper ankit kumar Bihar Board Science Success Story: आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते है अंकित कुमार, बिहार बोर्ड में मिले 95.2 प्रतिशत अंक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2025 Success Story of science stream rank 5 topper ankit kumar

Bihar Board Science Success Story: आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते है अंकित कुमार, बिहार बोर्ड में मिले 95.2 प्रतिशत अंक

  • Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर साइंस में टॉप पांच में जगह बनाने वाला अंकित आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board Science Success Story: आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते है अंकित कुमार, बिहार बोर्ड में मिले 95.2 प्रतिशत अंक

Bihar Board 12th Result 2025 Success Story: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 25 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 को जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटर साइंस में टॉप पांच में जगह बनाने वाला अंकित आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता है। वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के सांख मोहन गांव का निवासी है। लेकिन, वह सदर प्रखंड के महारथपुर स्थित अपने फूफा कमलकांत ठाकुर के यहां रहकर पढ़ाई करता था। वह जीडी कॉलेज का छात्र है।

उसके पिता मोहन कुमार झा पेशे से किसान हैं। वहीं माता हीरा कुमारी गृहिणी हैं। अंकित ने बताया कि सफलता के लिए मेहनत करना जरूरी है। वह ऑनलाइन पढ़ाई भी करता रहा है। रोजाना सात से आठ घंटे पढ़ाई करता था। लेकिन, परीक्षा के छह महीने पहले से वह बारह घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करता था। वह दो भाई-बहन है। बहन अंजलि कुमारी स्नातक पास कर जेनरल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है।

ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी, जानें पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स लिस्ट
ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 interresult2025.com पर जारी, ऐसे करें चेक

अंकित ने दसवीं की पढ़ाई सांखमोहन स्थित इंद्रवती उच्च विद्यालय से की थी। वहीं मैट्रिक में जिला टॉपर रहा है। उसकी इस उपलब्धि पर उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था।

बिहार बोर्ड ने सबसे पहले इंटर रिजल्ट जारी कर, एक बार फिर से कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस बार बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 86.50 प्रतिशत रहा।

फर्स्ट डिविजन से पास हुए छात्रों की संख्या- 5,08,540

सेकेंड डिविजन से पास हुए छात्रों की संख्या- 5,07,002

थर्ड डिविजन से पास हुए छात्रों की संख्या- 91,788

इस वर्ष बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के कुल 633896 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से 568330 स्टूडेंट्स परीक्षा पास करने में सफल हुए। फेल होने वाले छात्रों की संख्या 65566 है। इस वर्ष साइंस स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 89.66 है। लड़कियों का पासिंग लड़कों से ज्यादा है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 91.29 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 88.63 प्रतिशत रहा।