BPSC TRE Result : तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, bpsc.bih.nic.in पर करें चेक
- BPSC TRE 3.0 Result : हाईकोर्ट के आदेश के बाद तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती के वर्ग 11-12 के पुराने रिजल्ट को रद्द कर संशोधित परिणाम जारी किया गया है।

BPSC TRE 3.0 Result : तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती के वर्ग 11-12 के पुराने रिजल्ट को रद्द कर संशोधित परिणाम जारी किया गया है। अतिथि शिक्षकों के वेटेज मार्क्स पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीजीटी वर्ग के छह विषयों का नया रिजल्ट जारी किया गया है। बीपीएससी ने संशोधित परिणाम की सूचना देते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए गेस्ट टीचर्स को सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वर्ग 11-12 के शिक्षा विभाग के अधीन छह विषयों और एससी एसटी कल्याण विभाग के तहत 4 विषयों कुल 10 विषयों के स्कूल शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर 2024 को जारी रिजल्ट को रद्द करते हुए फिर से रिजल्ट जारी किया गया है। संशोधित रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर देखा जा सकता है।
बीपीएससी ने कहा, 'आयोग द्वारा दिनांक 26.12.2024 को विज्ञापन संख्या 22/2024 का औपबंधिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया था। परीक्षाफल प्रकाशन के बाद उक्त विज्ञापन के अन्तर्गत माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा CWJC No.- 2270/2024 (संदीप कुमार झा एवम् अन्य बनाम बिहार सरकार एवम् अन्य) में दिनांक 29.05.2024 को पारित आदेश के अनुपालन में अतिथि शिक्षकों को सेवा अवधि के लिए अधिभार देते हुए दिनांक 05.03.2025 को उक्त विज्ञापन का अन्तिम परीक्षाफल प्रकाशित किया गया, जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ग- 11 से 12 के तहत कुल 06 विषयों और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों के लिए 04 विषयों के सफल अभ्यर्थी घोषित किये गये। उक्त विद्यालयों के वर्ग 11 से 12 के लिए विषयवार यथाः अंग्रेजी (English)-970, गणित (Mathematics)-778, भौतिकी (Physics)-441 रसायन विज्ञान (Chemistry)-273, वनस्पति विज्ञान (Botany)-568 एवम् जीव विज्ञान (Zoology)-624 तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति विद्यालयों के लिए विषयवार यथा, अंग्रेजी (English)-31, गणित (Mathematics)-12, वनस्पति विज्ञान (Botany)-04 एवम् जीव विज्ञान (Zoology)-18 के अभ्यर्थी सफल घोषित हुये।'
'विज्ञापन के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त नहीं करने के कारण विभिन्न विषयों की रिक्ति शेष रह गयी।'
बीपीएससी से चयनित 51,389 शिक्षकों को नौ मार्च को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
राज्य के आठ जिलों के 10,739 शिक्षकों को नौ मार्च को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर शामिल है। शेष 30 जिलों के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र संपबंधित जिले में दिये जाएंगे।
ये सभी बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की नियुक्ति में चयनित शिक्षक हैं। इस दिन कुल 51,389 को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि सुबह 11 बजे गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा। अन्य जिलों में भी 11 बजे ही कार्यक्रम होगा, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। गांधी मैदान में मुख्यमंत्री शिक्षकों को संबोधित भी करेंगे। साथ ही 100 शिक्षकों को मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रिगण व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। आठ जिलों के चयनित शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे। अन्य जिलों में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-अधिकारी गांधी मैदान के कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे। विभाग ने कहा है कि बड़ी संख्या में दूर-दूर से शिक्षक अभ्यर्थी आएंगे, इसलिए कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगे। सभी जिलों के शिक्षकों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी।