Bihar Board 10th Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा बैन, एंट्री टाइम पर भी गाइडलाइन जारी
- BSEB 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थी यदि जबरदस्ती अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।

BSEB Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। बोर्ड ने परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र पर जूता मोजा पहनकर आने की मनाही है। परीक्षा देने के लिए चप्पल में ही आना होगा। यदि कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा में आए तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थी यदि जबरदस्ती अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी जो चहारदिवारी फांदकर अवैध रूप से प्रवेश करेंगे उन्हें क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में रखा जाएगा। उनपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केन्द्राधीक्षक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
बोर्ड ने कहा कि केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में सभी केन्द्रों को निर्देश बोर्ड की ओर से दिया गया है। मालूम हो कि परीक्षा में राज्यभर से 15 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
पहली पाली की परीक्षा 930 बजे से शुरू होगी पहली पाली की परीक्षा 930 बजे से शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। यानि 830 बजे से केन्द्र पर प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। नौ बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी। 130 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।
इंटर सातवें दिन दो फर्जी परीक्षार्थी धराये
इंटर परीक्षा के सातवें दिन सोमवार को दो फर्जी परीक्षार्थी धराये। दोनों ही सहरसा जिले में पकड़े गए। सोमवार को पहली पाली में विज्ञान, वाणिज्य, कला और वोकेशनल संकाय के परीक्षार्थियों के लिए भाषा विषय उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली और बांग्ला विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में मनोविज्ञान और उद्यमिता विषय की परीक्षा हुई। मंगलवार को प्रथम पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए संगीत विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए गृह विज्ञान और वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए इलेक्टिव विषय ट्रेड पेपर -2 की परीक्षा होगी।