DFO Inspects Manik Nath Range Safety Measures Against Leopards and Forest Fires डीएफओ नरेंद्रनगर में माणिकनाथ रेंज का किया निरीक्षण, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDFO Inspects Manik Nath Range Safety Measures Against Leopards and Forest Fires

डीएफओ नरेंद्रनगर में माणिकनाथ रेंज का किया निरीक्षण

डीएफओ नरेन्द्रनगर जीवन मोहन दगड़े व एसडीओ देवप्रयाग अनिल कुमार पैन्युली ने यहां माणिक नाथ रेंज का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में गुलदार से आम लो

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 25 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
डीएफओ नरेंद्रनगर में माणिकनाथ रेंज का किया निरीक्षण

डीएफओ नरेन्द्रनगर जीवन मोहन दगड़े व एसडीओ देवप्रयाग अनिल कुमार पैन्युली ने यहां माणिक नाथ रेंज का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में गुलदार से आम लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने व वनाग्नि की सूचना पर तत्काल टीम सहित मौके पर पहुंचने के निर्देश रेंजर को दिए। डीएफओ द्वारा व्यासी व देवप्रयाग क्रू-स्टेशन,वन्यजीवों की गतिविधियों की निगरानी हेतु लगाये गये एआई कैमरा,जीएसएम, कैमरा ट्रैप, एनाईडर, फॉक्स लाइट आदि का निरीक्षण किया। पिछले वर्ष गुलदार द्वारा एक छात्र को निवाला बनाने के बाद देवप्रयाग डिग्री कॉलेज मार्ग पर लगाए गए एआई कैमरे की उन्होंने जांच भी की। रेंजर एमएस रावत ने उन्हें वन क्षेत्र से जुड़ी जानकारियां दी। डीएफओ द्वारा तापमान में बढ़ोतरी से वनाग्नि के प्रति विशेष सजगता बरतने के निर्देश दिये। रेंजर रावत ने बताया कि वर्तमान में रेंज अन्तर्गत 20 वनाग्नि सुरक्षा समितियां गठित की गयी हैं। क्षेत्र में सौ से अधिक वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी कर लोगों को जागृत किया गया है। साथ ही पोस्टर व पम्पलेट बांटकर व बैनर लगाकर वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।