BSSC Vacancy 2025: Bihar Field Assistant Recruitment kshetra sahayak notification application form BSSC Vacancy : बिहार में फील्ड असिस्टेंट के 201 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC Vacancy 2025: Bihar Field Assistant Recruitment kshetra sahayak notification application form

BSSC Vacancy : बिहार में फील्ड असिस्टेंट के 201 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • BSSC Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र के लिए फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती निकाली है। bssc.bihar.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
BSSC Vacancy : बिहार में फील्ड असिस्टेंट के 201 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र के लिए फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्य युवा bssc.bihar.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 21 मई तक जमा किया जा सकता है। रिक्तियों में 35 फीसदी पद यानी 67 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कोटिवार आरक्षण की बात करें तो 79 पद अनारक्षित हैं। 35 पद एससी, 02 एसटी, 37 एमबीसी, 21 बीसी, 07 पिछड़े वर्गों की महिलाएं, 20 ईबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से आईएससी/कृषि डिप्लोमा। इस योग्यता के समकक्ष किसी भी अन्य शैक्षणिक योग्यता को इस विज्ञापन के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष।

सामान्य श्रेणी महिला 40 वर्ष

बीसी / ओबीसी (पुरुष, महिला) 40 वर्ष

एससी / एसटी (पुरुष, महिला) 42 वर्ष

वेतनमान - लेवल-2, 5200-20200 ग्रेड पे - 1900

चयन - प्रीलिम्स एग्जाम और मेन्स एग्जाम।

क्वालिफाइंग मार्क्स

अनारक्षित वर्ग- 40 प्रतिशत

पिछड़ा वर्ग - 36.5 प्रतिशत

अ०पि० वर्ग- 34 प्रतिशत

अनु० जाति / जनजाति- 34 प्रतिशत

महिला वर्ग- 32 प्रतिशत

दिव्यांग (सभी वर्ग)- 32 प्रतिशत

कोटि न्यूनतम अर्हतांक- 32 प्रतिशत

परीक्षा शुल्क :-

सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी- 540 रूपये

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये

सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान)- 135 रुपये

सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये

बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) हेतु 540 रुपये