btsc recruitment exam date : btsc vacancy para medical ecg technician exam date out BTSC : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने घोषित की कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़btsc recruitment exam date : btsc vacancy para medical ecg technician exam date out

BTSC : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने घोषित की कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां

  • बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 11 March 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
BTSC : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने घोषित की कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में दो से तीन पालियों में संचालित की जाएगी। कीट संग्रहकर्ता के लिए परीक्षा 14 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक, इसीजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (विभिन्न पदों) के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी । एडमिट कार्ड btsc.bih.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे।

विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में रेडियोलॉजिस्ट के 184, गायनाकोलॉजिस्ट के 542, साइकैट्रिस्ट के 14, फिजिशियन के 306, पैथोलॉजिस्ट के 75, पेडिएट्रिक्स के 617, आर्थोपेडिक्स के 124, इएनटी के 83, डर्मेटोलॉजिस्ट के 86, माइक्रोबायोल़ॉजिस्ट के 19, एनेस्थेटिस्ट के 988, ऑप्थेलमोलॉजिस्ट के 43, सर्जन के 542 सीटों पर बहाली होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल

लैब टेक्निशियन के 2969 पद, शल्यकक्ष सहायक के 1683 पद, इसीजी तकनीशियन के 242 पद और एक्सरे टेक्निशियन के 1240 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी सहित लगभग 10 हजार पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल है। पारा मेडिकल के सभी पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर ली जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए 75 अंक और अनुभव के लिए पांच अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 25 अंक रखा गया है।