CCSU exam: 10 मार्च तक परीक्षा फॉर्म का सत्यापन, पेपर 88 केंद्रों पर
- CCSU exam: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी रेगुलर-प्राइवेट वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को राहत दी है। जिन छात्रों के परीक्षा फॉर्म अभी तक सत्यापित नहीं हुए, उनके लिए पोर्टल 10 मार्च तक खुला रहेगा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी रेगुलर-प्राइवेट वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को राहत दी है। जिन छात्रों के परीक्षा फॉर्म अभी तक सत्यापित नहीं हुए, उनके लिए पोर्टल 10 मार्च तक खुला रहेगा।
मेरठ मंडल से संबद्ध कॉलेजों में अनेक छात्रों के फॉर्म अभी सत्यापित नहीं हो सके थे। कॉलेज 11 मार्च तक ये फॉर्म विश्वविद्यालय कैंपस में जमा कराएंगे। विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से दो पालियों में शुरू होने जा रही हैं। गुरुवार को विश्वविद्यालय ने इसके लिए मेरठ-सहारनपुर मंडल में 88 केंद्र और आठ नोडल केंद्र बनाए हैं।
अगले हफ्ते ऑनलाइन होंगे प्रवेश पत्र केंद्र तय होते ही विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा फॉर्म में प्रवेश पत्र ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है।
अगले हफ्ते विश्वविद्यालय छात्रों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर देगा। परीक्षा में दो लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं।
कर लें तैयारी, अप्रैल में बीएड फाइनल के प्रैक्टिकल
मेरठ मंडल में संबद्ध बीएड कॉलेजों में अंतिम वर्ष के प्रैक्टिकल अप्रैल के पहले हफ्ते में ही शुरू हो जाएंगे। विश्वविद्यालय इसी महीने बीएड अंतिम वर्ष के प्रैक्टिकल का कार्यक्रम जारी कर देगा। अधिकतम 15-20 दिनों में प्रैक्टिकल कराए जाएंगे। मई में बीएड की मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में विश्वविद्याल एवं कॉलेजों ने प्रैक्टिकल कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी हैं। प्रैक्टिकल में 40 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।