Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस कांस्टेबल के 19838 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, अभी करें अप्लाई
- CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, बिहार (CSBC) जल्द ही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी csbc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025 Apply Online: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, बिहार (CSBC) जल्द ही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तय की गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 19,838 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 7935 पद अनारक्षित कैटेगरी के हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983, अनुसूचित जाति के लिए 3174, अनुसूचित जनजाति के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 3571, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 2381, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 595 पद आरक्षित हैं। महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 6717 पद आरक्षित हैं। स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए क्षैतिज आरक्षण के लिए 397 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं यानी इंटर पास होना चाहिए।
आयु सीमा-
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क-
बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों, उन्हें 675 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग / कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये है। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन किया जाएगा।
CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।