CUET UG 2025 : NTA CUET UG 2025 correction window opens today here is what you can edit CUET UG: सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में आज से करें करेक्शन, जानें क्या चेंज कर सकते हैं, क्या नहीं, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG 2025 : NTA CUET UG 2025 correction window opens today here is what you can edit

CUET UG: सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में आज से करें करेक्शन, जानें क्या चेंज कर सकते हैं, क्या नहीं

  • CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी 2025 के अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में आज 26 मार्च से करेक्शन कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज cuet.nta.nic.in पर सीयूईटी यूजी फॉर्म करेक्शन का लिंक खोलेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
CUET UG: सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में आज से करें करेक्शन, जानें क्या चेंज कर सकते हैं, क्या नहीं

CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी 2025 के अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में आज 26 मार्च से करेक्शन कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज cuet.nta.nic.in पर सीयूईटी यूजी फॉर्म करेक्शन का लिंक खोलेगा। अभ्यर्थी 28 मार्च रात 11.50 बजे तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश की विभिन्न 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन देश भर के 285 शहरों में 8 मई से 1 जून 2025 तक होगा। सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी।

एनटीए ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपनी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक वेरिफाई करें और यदि आवश्यक हो तो सुधार करें, क्योंकि आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा। यदि फॉर्म में किए गए किसी भी बदलाव के कारण आवेदन शुल्क बढ़ता है, तो उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बिना करेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उम्मीदवारों को करेक्शन विंडो के दौरान निम्नलिखित में बदलाव करने की अनुमति नहीं है-

मोबाइल नंबर

ईमेल

पता (स्थायी और वर्तमान)

आपातकालीन संपर्क नंबर

उम्मीदवारों को निम्नलिखित क्षेत्रों में बदलाव करने की अनुमति है:

नाम

पिता का नाम

माता का नाम

कक्षा 10, कक्षा 12 या समकक्ष विवरण

जन्म तिथि

लिंग

श्रेणी

उप श्रेणी/पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी

फोटोग्राफ

हस्ताक्षर

एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों को उनके वर्तमान और स्थायी पते के आधार पर अपने परीक्षा शहर को बदलने की अनुमति होगी।

इसमें कहा गया है कि सुधार विंडो के दौरान विषय जोड़ने या बदलने का विकल्प उपलब्ध होगा। उम्मीदवार भाषाओं और सामान्य योग्यता परीक्षा सहित पांच विषयों तक का चयन कर सकते हैं।

वे किसी भी स्पष्टीकरण के लिए NTA हेल्पलाइन 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।