FMGE June 2025: एफएमजीई जून 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , विदेश से एमबीबीएस करने वाले करें अप्लाई
FMGE 2025 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2025 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 17 मई 2025 तक किया जा सकेगा।

FMGE June 2025 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) की ओर से आज 28 अप्रैल 2025 से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) जून 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफिशियल नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 3 बजे से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 मई 2025 रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार/ एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो 22 मई 2025 से लेकर 24 मई 2025 तक ओपन की जाएगी। आवेदकों के लिए परीक्षा शहर की जानकारी 10 जुलाई 2025 तक जारी होने की संभावना है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 22 जुलाई 2025 तक जारी होने की संभावना है। परीक्षा की संभावित तारीख 26 जुलाई 2025 है। परीक्षा का रिजल्ट 26 अगस्त 2025 तक जारी होने की संभावना है।
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE), नेशनल मेडिकल कमीशन का एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके भारत लौटे हैं और यहां प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो इसके लिए FMGE परीक्षा पास करनी होगी। इस टेस्ट को पास करना बहुत कठिन होता है। बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट लगभग 20 से 25 फीसदी ही रहता है।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 6195 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। निर्धारित परीक्षा शुल्क यूपीआई/भारत में बैंकों द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या अन्य उपलब्ध तरीकों का उपयोग करके भुगतान गेटवे के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए।
FMGE June 2025: एफएमजीई जून 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको एग्जामिनेशन सेक्शन में जाकर “FMGE” को सिलेक्ट करना होगा।
3. इसके बाद आपको “FMGE June 2025” एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद लॉगिन करना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भर दीजिए।
6. अब आप जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए।
7. अब आप एप्लीकेशन फीस को जमा कर दीजिए।