JAC 8th, 9th exam 2025: 1297 केंद्रों पर 9वीं बोर्ड की परीक्षा आज से, 5.11 लाख विद्यार्थियों ने दी 8वीं बोर्ड की परीक्षा
नौवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार और बुधवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1,297 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 4,77,096 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में, जबकि बुधवार को एक पाली में होगी।

नौवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार और बुधवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1,297 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 4,77,096 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में, जबकि बुधवार को एक पाली में होगी। मंगलवार को पहली पाली में पेपर वन में हिन्दी ए, हिन्दी बी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में पेपर टू में गणित व विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं, बुधवार को पेपर थ्री में सोशल साइंस और अन्य भाषा विषय की परीक्षा होगी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आठवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार को राज्य के 2,974 केंद्रों पर हुई। इसमें 98.75 उपस्थिति रही। राज्यभर में कुल 5,18,023 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें 5,11,548 विद्यार्थी शामिल हुए। पहली पाली में हिन्दी, अंग्रेजी व अतिरिक्त भाषा विषय में से एक की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। वहीं, मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी सोमवार से शुरू हुईं। यह 25 मार्च तक चलेंगी। इस बीच उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू होगा। 11 मार्च को नौवीं के पेपर वन में हिन्दी ए, हिन्दी बी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में पेपर टू में गणित व विज्ञान की परीक्षा होगी।
12 मार्च को पेपर तीन में सोशल साइंस और अन्य लैंग्वेज विषय की परीक्षा होगी। आठवीं-नौवीं के लिए 18 से 30 मार्च तक आंतरिक मूल्यांकन के अंक जैक की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
परीक्षा बाद मिलेगा मिड डे मील आठवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद बच्चों को मिड डे मील मिलेगा। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर ही मिड डे मील उपलब्ध कराया जाएगा।
मैट्रिक-इंटरमीडिएट
होली के बाद उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों में जाएंगी और इस महीने के अंतिम सप्ताह से मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा। राज्य में करीब 60 मूल्यांकन केंद्र बनाएं जाएंगे। इसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल मई में रिजल्ट जारी करेगा।