JEE Advanced 2025 registration begins for Foreign National and OCI PIO Candidates apply now at jeeadv.ac.in know fees JEE Advanced 2025: विदेशी छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, इतनी देनी होगी फीस, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced 2025 registration begins for Foreign National and OCI PIO Candidates apply now at jeeadv.ac.in know fees

JEE Advanced 2025: विदेशी छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, इतनी देनी होगी फीस

  • JEE Advanced 2025 Form: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए विदेशी नागरिकों और ओसीआई/पीआईओ (एफ) छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को jeeadv.ac.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
JEE Advanced 2025: विदेशी छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, इतनी देनी होगी फीस

JEE Advanced 2025 Registration Window: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर ने आज 7 अप्रैल 2025 से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2025 के लिए विदेशी नागरिकों और ओसीआई/पीआईओ (एफ) छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। जेईई एडवांस्ड 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार, विदेशी नागरिक और ओसीआई/पीआईओ (एफ) छात्र 5 मई 2025 तक जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन फीस जमा कर सकते हैं।

हर एक पाठ्यक्रम में विदेशी छात्रों के लिए कुल सीटों का 10 प्रतिशत आरक्षित किया गया है। विदेशी नागरिक और OCI/POI (F) स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं है। वे डायरेक्ट जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, सिग्नेचर, फोटो आईडी कार्ड, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, OCI/POI कार्ड और विदेशी पासपोर्ट/नागरिकता सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।

इस बार विदेशों में स्थित जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी की गई है। अगर आप विदेश में रहते हैं और जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा देने वाले हैं तो आपको जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए अब 50 अमेरिकी डॉलर ज्यादा देने होंगे। विशेषकर, काठमांडू और अबू धाबी में स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए स्टूडेंट्स को 150 अमेरिकी डॉलर (12789 रुपये) की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा अन्य गैर- सार्क देशों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 रजिस्ट्रेशन फीस को 250 अमेरिकी डॉलर (21215.14 रुपए) रखी गई है।

ये भी पढ़ें:JEE Advanced स्कोर से किस इंस्टीट्यूट में मिलेगा एडमिशन? क्या आप दे पाएंगे पेपर
ये भी पढ़ें:JEE Advanced परीक्षा में बड़ा बदलाव, ये छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा

विदेशी नागरिक और ओसीआई/पीआईओ कार्ड होल्डर्स के लिए फीस-

सार्क देशों में- 150 अमेरिकी डॉलर (12789 रुपये)

गैर-सार्क देशों में- 250 अमेरिकी डॉलर (21215.14 रुपए)

JEE Advanced 2025 Registration: जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ‘Online Direct Registration for Foreign National Candidates and OCI/PIO (F) Candidates’ आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।