Join Indian Army : how to become Indian army officer after 12th and graduation Join Indian Army : इंडियन आर्मी में अफसर कैसे बनें, कौन कौन से हैं रास्ते, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Join Indian Army : how to become Indian army officer after 12th and graduation

Join Indian Army : इंडियन आर्मी में अफसर कैसे बनें, कौन कौन से हैं रास्ते

  • Join Indian Army : अगर आप इंडियन आर्मी में अफसर बनना चाहते हैं तो इसके कई रास्ते हैं। 12वीं के बाद भी आप इसकी राह पकड़ सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
Join Indian Army : इंडियन आर्मी में अफसर कैसे बनें, कौन कौन से हैं रास्ते

एनडीए : यदि आपने 10+2 उत्तीर्ण कर लिया है, तो आप नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) के माध्यम से भारतीय सेना में प्रवेश कर सकते हैं। इसके लिए यह भी जरूरी है कि आपकी आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच हो। इसमें केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। वर्ष में दो बार यूपीएससी द्वारा एनडीए परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें गणित, सामान्य अध्ययन और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न होते हैं।

टीईएस : यदि आपने पीसीएम विषयों से न्यूनतम 70% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण कर लिया है, तो आप टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के अंतर्गत भारतीय सेना में तकनीकी अधिकारियों के रूप में प्रवेश पा सकते हैं। एनडीए की भांति इसमें भी केवल पुरुषों को ही नियुक्त किया जाता है। आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आईएमए : किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक कर आप इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के अंतर्गत भारतीय सेना में अधिकारियों के रूप में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आपको सीडीएस यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है, जो प्रत्येक वर्ष दो बार यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित के प्रश्न होते हैं। इस सेवा में पुरुष या महिलाएं दोनों प्रवेश कर सकते हैं। यह सेवा प्रारंभ में 10 से 14 वर्ष के लिए होती है, जिसे शॉर्ट सर्विस कमीशन कहते हैं, परन्तु प्रदर्शन के आधार पर इसे लॉन्ग सर्विस कमीशन में बदला जा सकता है। आयु सीमा 19 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यूईएस : यदि आपने एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त बीटेक डिग्री की है और आयु 18 से 24 वर्ष के बीच है, तो आप यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (UES) के तहत भारतीय सेना में तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रवेश कर सकते हैं।

एनसीसी : यदि आप अपने स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) में रहे हैं और आपके पास एनसीसी का ‘सी’ प्रमाणपत्र है, तो भारतीय सेना आपको सीधा प्रवेश देती है। इसमें पुरुष और महिला दोनों को प्रवेश दिया जाता है। आयु सीमा 19 से 25 वर्ष है। उपरोक्त सभी रिक्तियों की आवश्यक जानकारी के लिए रोजगार समाचार व प्रमुख समाचार पत्रों के साथ साथ वेबसाइट को खंगालते रहें।