Monte Carlo Tennis Masters Musetti Shocks Tsitsipas De Minaur and Alcaraz Advance to Semifinals खेल : टेनिस - चैंपियन सितसिपास को चितकर मुसेटी पहली बार सेमीफाइनल में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMonte Carlo Tennis Masters Musetti Shocks Tsitsipas De Minaur and Alcaraz Advance to Semifinals

खेल : टेनिस - चैंपियन सितसिपास को चितकर मुसेटी पहली बार सेमीफाइनल में

मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में गत चैंपियन स्टेफानोस सितसिपास को लोरेंजो मुसेटी ने हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुसेटी ने पहले सेट में हार के बाद शानदार वापसी की। एलेक्स डि मिनॉर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
खेल : टेनिस - चैंपियन सितसिपास को चितकर मुसेटी पहली बार सेमीफाइनल में

टेनिस : मोंटे कार्लो टूर्नामेंट के अंतिम चार में लोरेंजो के सामने डि मिनॉर की चुनौती, अल्काराज करेंगे हमवतन डेविडोविच फोकिना का सामना चैंपियन सितसिपास को चितकर मुसेटी पहली बार सेमीफाइनल में

मोनाको, एजेंसी। गत चैंपियन स्टेफानोस सितसिपास मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से हारकर बाहर हो गए हैं। उन्हें लोरेंजो मुसेटी ने पिछड़ने के बाद तीन सेट में हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उनका सामना एलेक्स डि मिनॉर से होगा।

बढ़त के बाद हारे : दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी और यहां छठी वरीयता प्राप्त यूनान के सितसिपास का इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन शुक्रवार रात खेले गए मैच में 13वें वरीय इटली के लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद उनकी लय एकदम से गड़बड़ा गई। सितसिपास 2021, 2022 और 2024 में मोंटे कार्लो में चैंपियन रहे हैं। इस मैच से पहले मुसेटी के खिलाफ उनका 5-0 का शानदार रिकॉर्ड था।

यहां भी उन्होंने पहला सेट 6-1 से जीत लिया। लेकिन मुसेटी ने आखिरी दो सेट 6-3, 6-4 से जीतकर अंतिम चार में जगह बना ली। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें अब आठवें वरीय ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनॉर की चुनौती तोड़नी होगी।

मिनॉर ने दिमित्रोव को हराया : मिनॉर ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में 15वें वरीय बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को आसानी से 6-0, 6-0 से हराकर तीन साल में पहली बार किसी क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दूसरा सेमीफाइनल दूसरे वरीय स्पेन के कार्लोस अल्काराज और उनके हमवतन डेविडोविच फोकिना के बीच होगा। दुनिया के तीसरे नंबर के अल्काराज ने क्वार्टर फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आर्थर फिल्स की कड़ी चुनौती तोड़ी और आखिर में ढाई घंटे तक चले मैच में 4-6, 7-5, 6-3 से जीत हासिल करने में सफल रहे।

दूसरी ओर 2022 के उपविजेता फोकिना ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।