बारिश से जनजीवन रहा अस्त व्यस्त
शनिवार की सुबह से बारिश के कारण पाबौ-पैठाणी मोटरमार्ग पर दो पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। आपदा परिचालन केंद्र ने बताया कि पेड़ों को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 12 April 2025 04:44 PM

शनिवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह से ही रुक रुककर बारिश होती रही। बारिश होने से दिनभर आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। जिला आपदा परिचालन केंद्र पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बारिश से पाबौ-पैठाणी मोटरमार्ग पर दो पेड गिरने से यातायात बाधित हो गया था। जिस पर पेड़ों को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। वहीं बारिश से पैठाणी चिपलघाट के जिन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित थी उन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक जिले में पेयजल व्यवस्था सुचारू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।