पटना हाईकोर्ट में ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- पावरग्रिड पटना उच्च न्यायालय ने मजदूर ग्रुप-सी के 171 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा।

पावरग्रिड पटना उच्च न्यायालय ने मजदूर ग्रुप-सी के 171 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 है।
मजदूर ग्रुप-सी, कुल पद :171
(वर्ग के अनुसार रिक्तियां)
- सामान्य वर्ग, पद : 74
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 31
- अनुसूचित जाति, पद : 27
- अनुसूचित जनजाति, पद : 02
- पिछड़ा वर्ग, पद : 20
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पद : 17
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास या 12वीं पास निर्धारित है। साइकिल चलाने आती हो।
वेतन : 30000 -120000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष। अधिकतम वर्गानुसार 37/40/ 42/47 वर्ष निर्धारित।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साइकिलिंग टेस्ट, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इन शहरों में होगी परीक्षा : औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया,वैशाली, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालन्दा, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण ।
आवेदन प्रक्रिया
- पटना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://patnahighcourt.gov.in) पर जाएं।
- होमपेज पर नोटिस का विकल्प दिखाई देगा। इसके अंदर 'Advertisement regarding Regular Mazdoor Recruitment Examination, 2025' नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
- नोटिफिकेशन पर क्लिक कर इसका पीडीएफ डाउनलोड कर लें। आवेदन करने से पहले इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
- नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक (https://phc-recr uitment.com) पर जाएं।
- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और अंत में ‘सेव एंड रजिस्टर’ पर क्लिक कर दें।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर अभ्यर्थियों को यूजर आईडी प्राप्त हो जाएगी।
- आवेदन पत्र भरने के लिए फिर से होमपेज पर आएं। ‘लॉगइन/ अप्लाई’ के विकल्प पर क्लिक करें। या नोटिफिकेशन के सामने दिए गए ‘अप्लाई’ के लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त यूजर आईडी दर्ज करें और अपनी रजिस्टर्ड ईमेल-आईडी दर्ज कर ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें। आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- उसमें मांगी गई जानकारी को एक-एक कर दर्ज कर दें। शुल्क का भुगतान करें और अंत में कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें।