RSMSSB : राजस्थान पशु परिचर DV के लिए 10687 शॉर्टलिस्ट, रोल नंबर वाइज डेट, टाइम शेड्यूल जारी
- RSMSSB Pashu Parichar DV dates, timing, schedule : चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती के डीवी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का रोल नंबर वाइज डीवी शेड्यूल जारी कर दिया है।

RSMSSB Pashu Parichar DV dates, timing : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती में पास हुए 406826 अभ्यर्थियों में से 10687 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। चयन बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों का रोल नंबर वाइज डीवी शेड्यूल जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थी https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका डीवी कब, कहां, किस दिन और किस शिफ्ट में है। बोर्ड ने इसके अलावा डीवी राउंड की गाइडलाइंस भी जारी की है। अभ्यर्थियों को डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटिनी मय समस्त दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियां व जमा फीस की प्रति अपने साथ लानी होगी। अपने साथ शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास, चरित्र, विवाह, खेल समेत सभी जरूरी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स व पहचान पत्र व 2 लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो वगैरह जरूर साथ लाएं।
Direct Link
पशुपालन निदेशालय ने रिक्त पदों के करीब 1.25 गुना यानी करीब 10 हजार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन कम स्क्रूटिनी फॉर्म भरवाकर पात्रता की जांच व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सूचीबद्ध किया गया है। सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के ऑनलाइन विस्तृत आवेदन कम स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक लिंक खोला जाएगा। अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पर विस्तृत आवेदन सह डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटिनी भरा जाना सुनिश्चित करें। इसके बाद 21 अप्रैल से 15 मई तक पशुधन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड़, जयपुर में दस्तावेज सत्यापन की प्रकिया चलेगी।
कैसा रहा था रिजल्ट
चयन बोर्ड ने पदों के 63 गुना अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया था। कुल406826 अभ्यर्थियों को मेरिट में डाला गया है। इसमें नॉन टीएसपी के 383196 अभ्यर्थी और टीएसपी के 23630 अभ्यर्थी हैं। जबकि कुल रिक्तियां 6433 ही हैं। 5934 नॉन टीएसपी के पद हैं और 499 टीएसपी के हैं। इस भर्ती में कुल आवदेन 1763897 आए थे। इनमें 1052566 ने एग्जाम दिया था।