पशु परिचर भर्ती में 10 हजार का DV करना था तो 4 लाख क्यों किए पास, RSMSSB ने दिया जवाब
- RSMSSB Pashu Parichar Result: बोर्ड ने कहा कि हमने सभी क्वालीफाई करने वालों का परिणाम जारी किया है। इसका मतलब यह नहीं है कि सबका चयन होगा। चयन उन्हीं अभ्यर्थियों का होगा, जो मेरिट में ऊपर आए हैं।

RSMSSB Pashu Parichar Result : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 3 अप्रैल को पशु परिचर के 6433 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा मे 406826 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया। इतने अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट में आने से परीक्षार्थियों कंफ्यूज हो गए। सवाल उठे कि क्या 4.06 लाख का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा? अब पशु परिचर भर्ती में पास हुए 406826 अभ्यर्थियों में से 10687 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर प्रश्न पूछने लगे कि आखिर आयोग ने महज 6433 पदों के लिए 4.06 लाख अभ्यर्थियों को पास क्यों किया। आरएसएमएसएसबी के चेयरमैन आलोक राज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर परीक्षा में जो बच्चे क्वालिफाइड होते हैं, उनका रिजल्ट जारी किया जाता है। हमने सभी क्वालीफाई करने वालों का परिणाम जारी किया है। इसका मतलब यह नहीं है कि सबका चयन होगा। चयन उन्हीं अभ्यर्थियों का होगा, जो मेरिट में ऊपर आए हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास तो पहले भी पदों से ज्यादा ही किया जाता रहा है। इस बार मेरिट लिस्ट को ज्यादा दिखाया है। हर परीक्षा में जो बच्चे क्वालिफाइड करते हैं,उनका रिजल्ट जारी किया जाता है। 2024 से हमने मेरिट की पूरी लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। यह परिणाम में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है, ताकि हर बच्चे को पता रहे कि वह मेरिट में कहां खड़ा है। उसकी तैयारी का स्तर क्या था। दूसरा अभ्यर्थियों को दलाल झांसा नहीं दे कि उसका चयन करा दिया जाएगा। हमने सभी क्वालीफाई करने वालों का परिणाम जारी किया है। इसका मतलब ये नहीं है कि सबका चयन होगा। चयन उन्हीं का होगा, जो शीर्ष में हैं।'
आपको बता दें कि चयन बोर्ड ने पदों के 63 गुना अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया। कुल 406826 अभ्यर्थियों को मेरिट में डाला गया। इसमें नॉन टीएसपी के 383196 अभ्यर्थी और टीएसपी के 23630 अभ्यर्थी हैं। जबकि कुल रिक्तियां 6433 ही हैं। 5934 नॉन टीएसपी के पद हैं और 499 टीएसपी के हैं। इस भर्ती में कुल आवदेन 1763897 आए थे। इनमें 1052566 ने एग्जाम दिया था।
आपको बता दें कि आरएसएमएसएसबी ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच छह शिफ्टों में किया था।