BSEB Bihar Board Result 2023: Evaluation of matriculation examination from Wednesday 172 centers made across the state BSEB Bihar Board Result 2023: मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन बुधवार से, राज्य भर में बने 172 केंद्र, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Result 2023: Evaluation of matriculation examination from Wednesday 172 centers made across the state

BSEB Bihar Board Result 2023: मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन बुधवार से, राज्य भर में बने 172 केंद्र

BSEB Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन बुधवार से शुरू किया जायेगा। मूल्यांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। राजय भर में 172 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। म

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाTue, 28 Feb 2023 07:57 PM
share Share
Follow Us on
BSEB Bihar Board Result 2023: मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन बुधवार से, राज्य भर में बने 172 केंद्र

BSEB Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन बुधवार से शुरू किया जायेगा। मूल्यांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। राजय भर में 172 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों का योगदान मंगलवार को किया गया। समय पर मूल्यांकन समाप्त हो सकें, इसके लिए दो शिफ्ट में मूल्यांकन किया जायेगा। इसके लिए कुल 27 हजार छह परीक्षक लगाये गये हैं। इसके अलावा 11785 एमपीपी और 2236  कंप्यूटर जानकार को मूल्यांकन में लगाया गया हैं। मूल्यांकन कार्य 12 मार्च तक चलेगा। इस बीच होली के अवकाश में 7 से 9नौ मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगी।

पटना में कुल 11 मूल्यांकन केंद्र पर दो हजार परीक्षक कॉपी जांच में लगाये गये हैं। सभी परीक्षकों को बुधवार सुबह 7.30 बजे योगदान करनी हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक के कुल  96,63,774 उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जायेगी। विषय वार शिक्षकों की कमी होने के कारण मूल्यांकन दो पाली में किया जायेगा। इस विषय से जुड़े सह परीक्षकों, प्रधान परीक्षकों एवं अन्य कर्मियों को सुबह 7:30 बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करना होगा। मूल्यांकन कार्य आठ बजे सुबह से शुरू हो जायेगा। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाई गयी हैं।

मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने पर होगी कार्रवाई
बिाहर बोर्ड ने साफ कहा है कि शिक्षक अगर मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। बोर्ड का यह निर्देश सभी केंद्रों पर भेजी गयी हैं। अनुपस्थित रहने वाले परीक्षकों की सूची हर दिन बोर्ड को उपलब्ध करवाया जायेगा।