BSEH Haryana DElEd DEd Exam : हरियाणा बोर्ड डीएलएड व डीएड की परीक्षाएं आज से
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) व डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश-वर्ष 2015-17 (चतुर्थ सेमेस्टर), 2016-18, 2017-19, 2018-20 व प्रवेश वर्ष...

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) व डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश-वर्ष 2015-17 (चतुर्थ सेमेस्टर), 2016-18, 2017-19, 2018-20 व प्रवेश वर्ष 2019-21 री-अपीयर व विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 की परीक्षाएं दो मार्च, 2021 से संचालित की एंगी। करवाई जा रही हैं। इस परीक्षा के सफल संचालन, गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड पूरी ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले छात्र-अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने का फैसला लिया है। प्रतिरूपण के केस में छात्र-अध्यापक को नॉट फिट फॉर डिप्लोमा घोषित कर दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 11,081 छात्र-अध्यापक 27 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे तथा परीक्षा दो सत्रों में संचालित करवाई जाएगी। परीक्षार्थी सुबह 9:30 बजे से और दोपहर दो बजे से परीक्षा देंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा के सफल व सुव्यवस्थित संचालन के लिए 47 प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेगें। इनमें बोर्ड अध्यक्ष, बोर्ड सचिव, बोर्ड अध्यक्ष विशेष, जिला प्रश्र-पत्र व नियंत्रण कक्ष भिवानी-01 उडऩदस्ते गठित किए गए हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैंनी निगाहें बनाए रखेंगे।
परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि छात्र-अध्यापकों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में पंहुचना सुनिश्चित करना होगा तथा परीक्षा केन्द्र पर मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं रंगीन प्रवेश पत्र के साथ पंहुचना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाइल, पेजर एवं गैजेट आदि का प्रयोग वर्जित है। सुपरवाइजरी स्टाफ यह भी सुनिश्चित करें कि छात्र-अध्यापकों के पास या आस-पास कोई आपतिजनक सामग्री नहीं है। छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कोविड नियमों का पालन करना जरूरी
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए हरियाणा सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए हर छात्र-अध्यापक मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हों, सैनेटाइजर की पारदर्शी छोटी शीशी एवं अपनी पानी की बोतल साथ अवश्य लेकर आयें। इसके अतिरिक्त प्रमुख केन्द्र अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ठ होने वाले सभी छात्र-अध्यापकों एवं डयूटी देने वाले स्टाफ द्वारा कोविड-19 संबंधी सभी हिदायतों का पालन करना होगा।