Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH Haryana Board DElEd Exam 2021: extension date for DElEd examination with late fee
BSEH Haryana Board D.El.Ed Exam 2021: डीएलएड परीक्षा के लिए विलम्ब शुल्क सहित आवेदन की बढ़ाई तिथि
BSEH Haryana Board D.El.Ed Exam 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड (रि-अपीयर) परीक्षा 19 फरवरी, 2021 को संचालित करवाई जा रही है। इस परीक्षा में प्रवेश होने वाले रि-अपीयर, फेल रहे...
Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, भिवानी फरीदाबादSat, 6 Feb 2021 11:06 AM

BSEH Haryana Board D.El.Ed Exam 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड (रि-अपीयर) परीक्षा 19 फरवरी, 2021 को संचालित करवाई जा रही है। इस परीक्षा में प्रवेश होने वाले रि-अपीयर, फेल रहे छात्र-अध्यापकों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के लिए 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 5 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 फरवरी, 2021 कर दिया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डीएलएड (री-अपीयर) परीक्षा फरवरी-2021 के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के लिए 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 05 फरवरी निर्धारित की गई थी, अब ऐसे छात्र-अध्यापक 10 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
सभी सम्बन्धित संस्थाएं बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकती हैं।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , UP Board Result Live, MP Board Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |