BSEH Haryana DElEd : डीएलएड के छात्र-अध्यापकों को एसईपी पूरी करने का विशेष अवसर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( एसबीएसई ) की ओर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा फरवरी-2021 के लिए प्रवेश वर्ष 2015-17, 2016-18, 2017-19 एवं 2018-20 के छात्र-अध्यापकों...

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( एसबीएसई ) की ओर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा फरवरी-2021 के लिए प्रवेश वर्ष 2015-17, 2016-18, 2017-19 एवं 2018-20 के छात्र-अध्यापकों को एसईपी या एसआईपी परीक्षा पूरी करने के लिए एक विशेष अवसर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत छात्र-अध्यापकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएड प्रवेश वर्ष 2015-17 के छात्र-अध्यापक जो प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर में पास हैं और चतुर्थ सैमेस्टर में एक विषय में अनुतीर्ण रहने के कारण उनका परिणाम नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा घोषित हुआ है, ऐसे छात्र-अध्यापकों को भी एसईपी पूरा करने का विशेष अवसर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि जिन छात्र-अध्यापकों का डीएलएड प्रवेश वर्ष 2016-18 व 2017-19 के प्रथम वर्ष के एक विषय एवं द्वितीय वर्ष के एक या एक से अधिक विषय (लिखित एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा) में एसईपी पूरी ना होने के कारण परिणाम नॉट-फिट-फॉर डप्लिोमा घोषित हुआ था, उन छात्र-अध्यापकों को भी एसईपी पूरी करने के लिए एक विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रवेश वर्ष 2018-20 प्रथम वर्ष में एक विषय में अनुतीर्ण या एसआईपी पूरी न करने के कारण उनका द्वितीय वर्ष का परिणाम रोका गया था, ऐसे छात्र-अध्यापक को भी एसआईपी पूरी करने का इस अवसर मिलेगा।
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इसके अतिरक्ति यदि कन्हिीं छात्र-अध्यापकों की दर्शाए गए प्रवेश वर्षो में केवल एसईपी या एसआईपी पूर्ण नहीं हुई है अर्थात (वे सभी विषयों में पास है), ऐसे छात्र-अध्यापक भी ऑफलाइन आवेदन व नर्धिारित परीक्षा शुल्क 5 हजार रूपये सहित अपने अन्तिम परिणाम की मूल प्रतियां शक्षिण संस्थान से प्रमाणित करवाकर किसी भी कार्य दिवस में 17 फरवरी शाम पांच बजे तक बोर्ड कार्यालय में दस्ती जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापकों के लिए एसईपी व एसआईपी पूरी करने के लिए स्कूल आवंटन बोर्ड कार्यालय की ओर से जारी किया जाएगा। आवेदन का प्रारूप बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।