सीबीएसई दसवीं कंपार्टमेंटल का रिजल्ट जारी, बिहार से 60.45 फीसदी हुए पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं कंपार्टमेंटल का रिजल्ट शुक्रवार जारी कर दिया। देश भर में 52 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। वहीं बिहार की बात करें तो 60.45 फीसदी विद्यार्थी पास हुए।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं कंपार्टमेंटल का रिजल्ट शुक्रवार जारी कर दिया। देश भर में 52 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। वहीं बिहार की बात करें तो 60.45 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है। बिहार से परीक्षा में दस हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें सात हजार के लगभग छात्रों को सफलता मिली है।
बोर्ड ने पहली बार कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ ही इंप्रूवमेंट परीक्षा देने का मौका दिया गया था। बोर्ड के अनुसार इंप्रूवमेंट में बिहार से तीन हजार छात्रों के अंक बढ़े है। सीबीएसई ने अंक सत्यापन की तिथि भी जारी कर दी है। दसवीं कंपार्टमेंटल रिजल्ट में अंक से जो छात्र संतुष्ट नहीं हो, वो सात और आठ अगस्त को अंक सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को प्रति विषय पांच सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।
वहीं जिन छात्रों को उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी चाहिए, वो 12 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए प्रति उत्तरपुस्तिका पांच सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। इसके अलावा छात्र चाहे तो पुन: मूल्यांकन भी करवा सकते हैं। पुन: मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त को करने का मौका मिलेगा। इसके लिए छात्रों को प्रति प्रश्न सौ रुपये शुल्क देने होंगे।