MP Teacher Recruitment : एमपीपीईबी टीईटी 2020 की मेरिट से होगी 7500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, 28 फरवरी से शुरू होगी प्रक्रिया
MP Teacher Recruitment : मध्यप्रदेश शासन ने राज्य की प्राथमिक शालाओं में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को अच्छी खबर दी है। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि साढ़े सात हजार

MP Teacher Recruitment : मध्यप्रदेश शासन ने राज्य की प्राथमिक शालाओं में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को अच्छी खबर दी है। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि साढ़े सात हजार (7500) प्राथमिक शिक्षकों भर्ती जल्द शुरू होगी। एमपी में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन पर आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू होगी। अभ्यर्थी आगे दिया जा रहा संक्षिप्त भर्ती विज्ञापन भी देख सकते हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, गौतम नगर, भोपा की ओर से जारी प्राथमिक शिक्षक नियोजन- वर्ष -2023-24 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन में कहा गया है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (MPPEB) की ओर से आयोजित प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (TET) में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षका के रिटायर होने कारण रिक्त हो रहे पदों की पूर्ति की जानी है। शिक्षा विभाग की ओर से इस अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा लगभग 7500 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की कार्रवाही की जाएगी। पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि भी की जा सकती है। एमपी टीईटी 2020 की मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
एमपी में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2023 का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता आदि की पूरी जानकारी एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर दिनांक 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगी। आयु की गणना एक जनवरी 2023 को की जाएगी।
विभाग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस भर्ती से संबंधित जानकार के लिए एजुकेशन पोर्टल, विमर्श पोर्टल, एमपी ऑनलाइन के टीआरसी पोर्टल व समाचार पत्र या वेबसाइट भी नियमित रूप से देखते रहें।
देखिए 7500 प्राथमिक शिक्षक भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन
टीईटी 2020 की मेरिट से होगी नियुक्ति:
पद पूर्ति की प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त काउंसलिंग की जाएगी। मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग),सेवा शर्तें, एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में किए गए संशोधनों के अनुसरण में विज्ञापन की दिनांक को प्रचलित नियमों के अधीन रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर की जाएगी।