Orders to provide oxygen cylinders available in the laboratories of government schools सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओं में पड़े ऑक्सीजन सिलेण्डर लोगों को उपलब्ध कराने के आदेश, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Orders to provide oxygen cylinders available in the laboratories of government schools

सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओं में पड़े ऑक्सीजन सिलेण्डर लोगों को उपलब्ध कराने के आदेश

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संकट में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में 332 राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा की हेल्थ केयर ट्रेड की प्रयोगशालाओं...

Alakha Ram Singh एजेंसी, जयपुरMon, 10 May 2021 04:30 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओं में पड़े ऑक्सीजन सिलेण्डर लोगों को उपलब्ध कराने के आदेश

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संकट में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में 332 राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा की हेल्थ केयर ट्रेड की प्रयोगशालाओं में स्थापित ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इन सिलेंडरों को उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी करवाए गए ताकि प्रशासन इनको आवश्यकतानुसार अधिग्रहण कर काम में ले सके।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ भंवर लाल ने इस संबंध में पदेन जिला परियोजना समन्वयक एवं जिलों मे मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया।

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 9, 2021