UP Board: Last date for admission of class 9 to 12 extended register till October 10 यूपी बोर्ड: कक्षा 9 से 12वीं के दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी, 10 अक्तूबर तक कराएं पंजीकरण, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Last date for admission of class 9 to 12 extended register till October 10

यूपी बोर्ड: कक्षा 9 से 12वीं के दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी, 10 अक्तूबर तक कराएं पंजीकरण

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 9वीं कक्षा से 12वीं तक किसी भी क्लास में दाखिला लेने से चूके छात्रों के लिए बड़ा मौका है। यूपी बोर्ड 9वीं, 10वीं, 11वीं या 12वीं में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र अ

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 26 Sep 2023 08:56 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड: कक्षा 9 से 12वीं के दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी, 10 अक्तूबर तक कराएं पंजीकरण

यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक में प्रवेश की अंतिम तिथि अब दस अक्तूबर तक बढ़ा दी है। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण दस अक्तूबर तक होगा। प्रधानाचार्य अपनी लॉगिन आईडी से चालान से जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण अपलोड कर सकते हैं। कक्षा नौ व 11 के परीक्षार्थियों से विलंब शुल्क नहीं लिया जा रहा है। नौ व 11 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के 50 रुपये अग्रिम पंजीकरण शुल्क के साथ विवरण दस अक्तूबर तक अपलोड होंगे।

प्रधानाचार्य कक्षा नौ से 12 तक के पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की प्रति 15 अक्तूबर तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजेंगे। इस दौरान पूर्व में अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरणों जैसे नाम, माता-पिता के नाम, विषय, जन्मतिथि आदि भी संशोधित करने का मौका मिलेगा। पंजीकरण तिथि बढ़ाने का आदेश सोमवार को शासन के उपसचिव कृपा शंकर यादव की ओर से जारी किया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले अंति तिथि दस सितंबर तक कक्षा नौ से लेकर 12 तक में 1,07,79,463 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था। हाईस्कूल के 29,54,036 और इंटरमीडिएट के 25,49,827 कुल 55,03,863 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। जबकि कक्षा नौ में 27,51,807 व 11वीं में 25,23,793 कुल 52,75,600 बच्चों का अग्रिम पंजीकरण कराया गया था।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|