UGC NET Result 2024 date: इस तरह कर सकेंगे यूजीसी नेट का रिजल्ट चेक, जानें कैसे कैलकुलेट किया जाता है पर्सेंटाइल स्कोर
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित करेगा। अभी तक रिजल्ट किस दिन जारी होगा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित करेगा। अभी तक रिजल्ट किस दिन जारी होगा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यूजीसी नेट के नतीजे जारी किएजाने पर आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि यूजीसी नेट रिजल्ट में यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर बनाया जाएगा। अगर आपको लगता है कि कोई आंसर गलत है और उसके कई आंसर और अपने उसके लिए ऑब्जेक्शन किया है, तो रिव्यू के बाद अगर ऑब्जेक्शन सही पाया जाता है, तो केवल उन्हीं उम्मीदवारों को क्रेडिट दिया जाएगा जिन्होंने प्रश्न अटेंप्ट किया है और सही उत्तरों में से एक को चुना है।
आपको बता दें कि यह परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी के बीच आयोजित की गईथी। कुल 85 विषयों में परीक्षा आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि इसकी प्रोविजनल आंसर आ चुकी है, जिसमें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया गया था। आपको बचा दें कि यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है।
कैसे निकाला जाता है पर्सेंटाइल
आपको बता दें कि पर्सेंटाइल स्कोर का मतलब उन सभी पर्फोमेंस से है जो एग्जाम में उपस्थित हुए थे। पर्सेंटाइल स्कोर उम्मीदवारों की पर्सेंटेज बताता है जिन्होंने उस विशेष परसेंटाइल के बराबर या उससे नीचे (समान या कम रॉ स्कोर) स्कोर किया है। इसलिए,हर सेशन के टॉपर (हाई स्कोर) को 100 का समान प्रतिशत मिलता है। अधिकतम और न्यूनतम अंकों के बीच जो नंबर मिलते हैं, उनको भी प्रतिशत में बदल दिया जाता है। मेरिट तैयार करने के लिए उम्मीदवार के मूल अंकों के बजाय परसेंटाइल स्कोर का इस्तेमाल किया जाएगा।
आपको बता दें कि पर्सेंटाइल स्कोप 7 डेसीमल जगह तक कैलकुलेट किया जाता है, जिससे टाई से बचाव हो सके। इसे कैलकुलेट करने के लिए एक फॉर्मूला है, जिसके लिए आपको परीक्षा में बैठने वाले उम्मीवारों की संख्या पता हो। ऐसे निकालेंगे पर्सेंटाइल 100 मल्टीप्लाई बराबर या कम रॉ स्कोर वाले स्टूडेंट्स, डिवाइड बाई सत्र में उम्मीदवारों की कुल संख्या)