University of Mumbai reschedule distance and online exams यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने स्थगित की डिस्टेंस एंड ऑनलाइन परीक्षा, जानें डिटेल्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़University of Mumbai reschedule distance and online exams

यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने स्थगित की डिस्टेंस एंड ऑनलाइन परीक्षा, जानें डिटेल्स

  • University of Mumbai: यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने कुछ ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 19 और 20 नवंबर 2024 को होने वाली सभी परीक्षाओं को अब नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on
यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने स्थगित की डिस्टेंस एंड ऑनलाइन परीक्षा, जानें डिटेल्स

University of Mumbai exams postpones: यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने कुछ ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके संबंध में यूनिवर्सिटी ने 18 अक्टूबर 2024 को एक नोटिस भी जारी किया था, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि 19 और 20 नवंबर 2024 को होने वाली सभी परीक्षाओं को अब नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इन तारीखों पर महाराष्ट्र के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यूनिवर्सिटी ने नोटिस में परीक्षा की नई तारीखों की जानकारी भी दी है। 19 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं का आयोजन अब 30 नवंबर 2024 को होगा। और 20 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं का आयोजन अब 7 दिसंबर 2024 को होगा। परीक्षा का समय और परीक्षा सेंटर्स का पता वही रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ाया है। यूजी और पीजी दोनों प्रोग्रामों में एडमिशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई गई है।

एमएमएस कोर्सेज में प्रथम वर्ष के एडमिशन की समय सीमा 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, फाइनेंसियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा (सेशन 1 और 2) के लिए एडमिशन प्रक्रिया भी बढ़ा दी गई है।