biggest naxal encounter in Bastar chhattisgarh 10000 security personnel 1000 naxals छत्तीसगढ़ में घिर गए 1000 नक्सली, 10 हजार जवान कर रहे हैं ढेर; अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़biggest naxal encounter in Bastar chhattisgarh 10000 security personnel 1000 naxals

छत्तीसगढ़ में घिर गए 1000 नक्सली, 10 हजार जवान कर रहे हैं ढेर; अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवादियों पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार किया गया है। यहां 10 हजार सुरक्षाबलों ने करीब एक हजार नक्सलवादियों को घेर लिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुर, पीटीआईThu, 24 April 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में घिर गए 1000 नक्सली, 10 हजार जवान कर रहे हैं ढेर; अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवादियों पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार किया गया है। यहां 10 हजार सुरक्षाबलों ने करीब एक हजार नक्सलवादियों को घेर लिया है। नक्सलवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की शुरुआत हो गई है, जो अगले कुछ दिनों तक चल सकती है। खबर लिखे जाने तक करीब आधे दर्जन नक्सली मारे जा चुके हैं और ऑपरेशन खत्म होने तक यह आंकड़ा बहुत बड़ा हो सकता है।

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुछ नक्सलियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था।

अधकारी ने बाया कि यह अभियान बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई में से एक है। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 10 हजार जवान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस भी इस अभियान में सहायक भूमिका में है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इलाके में करीब 1 हजार नक्सलियों को घेर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि माओवादियों के सबसे मजबूत सैन्य संगठन बटालियन नंबर एक के वरिष्ठ कैडरों और माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति की मौजूदगी के बारे में मिली सूचना के आधार पर सोमवार को अभियान शुरू किया गया था। यह अभियान लगातार कुछ दिनों तक चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा यह इलाका माओवादियों की बटालियन नंबर एक का आधार क्षेत्र बताया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।