कांग्रेस की नीतियों के चलते फला-फूला नक्सलवाद, छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का बड़ा हमला
- पीएम मोदी ने कहा, देश के जो-जो क्षेत्र विकास में पीछे रहे, वहां नक्सलवाद फलता -फूलता रहा। उन्होंने कहा, जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई, उसने ऐसे क्षेत्रों को पिछड़ों घोषित कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस की नीतियों की वजह से ही छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। देश के जो-जो क्षेत्र विकास में पीछे रहे, वहां नक्सलवाद फलता -फूलता रहा। उन्होंने कहा, जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई, उसने ऐसे क्षेत्रों को पिछड़ों घोषित कर दिया।
पीएम मोदी ने आगे कहा, इसके चलते हमारे नौजवानों की कई पीढ़िया खप गईं। कई मांओं ने अपने बेटे खो दिए। बहनों ने अपने भाई खो दिए। पीएम मोदी ने कहा, उस समय की सरकार की उदासीनता, ये आग में घी डालने जैसा था।
पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। उन्होंने कहा, आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है। छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है। बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है। इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए, भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है। इस ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।