Angry at boyfriend minor girl climbs 80 feet high tension electricity tower later boyfriend follows her watch video VIDEO: मोहब्बत में नाराजगी, 80 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़े प्रेमी-प्रेमिका, घंटों बाद पुलिस ने नीचे उतारा , Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Angry at boyfriend minor girl climbs 80 feet high tension electricity tower later boyfriend follows her watch video

VIDEO: मोहब्बत में नाराजगी, 80 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़े प्रेमी-प्रेमिका, घंटों बाद पुलिस ने नीचे उतारा

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में प्रेमी से नाराज होकर लड़की 80 फीट ऊंचे हाई टेंशन लाइन टावर पर चढ़ गई। पहले युवक सबकुछ देखता रहा फिर वो भी टावर पर चढ़ गया। VIDEO

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, कोरबाMon, 7 Aug 2023 11:39 AM
share Share
Follow Us on
VIDEO: मोहब्बत में नाराजगी, 80 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़े प्रेमी-प्रेमिका, घंटों बाद पुलिस ने नीचे उतारा

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, अपने प्रेमी से नाराज होकर लड़की हाई टेंशन बिजली लाइन के 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गई। इतना ही नहीं, थोड़ी देर बाद लड़का भी टावर पर चढ़ गया। जब उधर से गुजर रहे लोगों ने दोनों को टावर पर चढ़े हुए देखा तो वीडियो बना लिया और मौके पर पुलिस को बुलाया। 

घटना के बारे जानकारी परिजनों को भी दी गई। टावर पर चढ़े लड़के लड़की को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों से काफी देर तक बातचीत की और उन्हें नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई। भीड़ में खड़े किसी एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।     

सूत्रों ने कहा कि टावर पर चढ़ने से कुछ घंटे पहले नाबालिग लड़की की अपने प्रेमी के साथ फोन पर तीखी बहस हुई थी। उसे नीचे आने के लिए मनाने के लिए उसका बॉयफ्रेंड भी उसके पीछे गया। सूत्रों ने बताया कि लड़की और उसके साथी दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ और उन्हें सफलतापूर्वक नीचे उतर लिया गया है।

हालांकि अधिकारियों ने घटना में कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन उन्होंने युवा जोड़े को भविष्य में इस तरह काम न करने की सख्त सलाह दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।