एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने 16 साल की उम्र में सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास, पारी में ठोके 6 छक्के
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने 16 साल की उम्र में सेंचुरी जड़कर इतिहास रचा। वे इंग्लैंड लायंस या इंग्लैंड ए के लिए सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस पारी में 6 छक्के जड़े।

इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने इतिहास रच दिया। 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रॉकी फ्लिंटॉफ ने धुआंधार पारी खेली और दमदार शतक जड़ा। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी इस पारी में 6 छक्के भी जड़े। इसी शतक की बदौलत वे इंग्लैंड लायंस या इंग्लैंड ए के लिए रेड बॉल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रॉकी फ्लिंटॉफ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ टूर गेम में निचले क्रम में उतरकर शतक जड़ा और टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा। इस मैच की बात करें तो एक समय पर ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम अपनी बढ़त हासिल नहीं कर पाएगी, लेकिन जिस की बल्लेबाजी रॉकी फ्लिंटॉफ ने की, उसने हर किसी के मुंह पर ताला लगा दिया। रॉकी ने 127 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया और 102 रनों की बढ़त भी दिलाई।
दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन पहली पारी में 214 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड लायन्स की बल्लेबाजी आई और टीम के सात विकेट 161 रनों पर गिर चुके थे। अब सिर्फ पुछल्ले बल्लेबाज बाकी थे। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 16 वर्षीय बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ थे। उन्होंने जेम्स कॉल्स के साथ साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पीछे छोड़ा। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। 316 रन इंग्लैंड लायन्स ने बनाए।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने युवा करियर में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भी ऐसे कारनामे किए थे। उन्हीं के पदचिन्हों पर उनका बेटा चल रहा है। फ्लिंटॉफ ने अपनी 108 रनों की पारी में लेग साइड पर छक्के जड़े, जो उनके पिता के स्ट्रोकप्ले से काफी मिलते-जुलते थे। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ तुलना उनकी यहीं खत्म नहीं हुई। 16 साल 291 दिन की उम्र में रॉकी इंग्लैंड ए/लायंस के लिए पहला शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1998 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में अपने पिता के 20 साल 28 दिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।