CSK vs RCB Virat kohli need five runs to become most run getter vs chennai super kings will break shikhar dhawan record विराट कोहली फिर हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूट सकता है शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs RCB Virat kohli need five runs to become most run getter vs chennai super kings will break shikhar dhawan record

विराट कोहली फिर हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूट सकता है शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका है। वह शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली फिर हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूट सकता है शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना शुरुआती मुकाबला जीत चुकी हैं और ये मुकाबला भी कांटे की टक्कर का होने वाला है। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। फैंस की नजरें इस मैच में अपने चहेते विराट कोहली और एमएस धोनी पर होंगी, जोकि बतौर बल्लेबाज मैदान पर खेलने उतरेंगे। इस मैच के दौरान विराट कोहली के पास सीएसके के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके नाम 1053 रन हैं। कोहली ने 32 बार सीएसके के खिलाफ खेला हैं। इस दौरान उनका औसत 37.60 का रहा। उन्होंने नौ अर्धशतक लगाए हैं। वह चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ पांच रन दूर हैं। शिखर धवन इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 1057 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक भी जड़े हैं।

रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 896 रन बनाए हैं और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। रोहित ने सात अर्धशतक और एक शतक लगाया है। विराट कोहली ने आईपीएल के पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंद में 59 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए।

ये भी पढ़ें:कोहली और रजत के खिलाफ CSK का मास्टर प्लान है तैयार, कोच फ्लेमिंग ने दिया हिंट

वहीं पिछले आईपीएल चरण के बाद संन्यास लेने वाले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कहा कि कोहली में पहले की तरह ही भूख है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘अभी जब मैं मैदान पर आया तो आज भी वह एक और शॉट पर काम करना चाहते हैं। इस समय एक और शॉट पर काम करना आपको बताता है कि उनके अंदर अभी कितनी भूख है। ’’आरसीबी ने पिछले 16 साल में एक बार भी चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घरेलू मैदान पर नहीं हराया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |