GT vs PBKS Playing XI ipl 2025 5th match Gujarat Titans vs Punjab Kings playing 11 prediction captain vice captain list GT vs PBKS Playing XI: सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी गुजरात और पंजाब की टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs PBKS Playing XI ipl 2025 5th match Gujarat Titans vs Punjab Kings playing 11 prediction captain vice captain list

GT vs PBKS Playing XI: सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी गुजरात और पंजाब की टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

  • GT vs PBKS Playing XI: ipl 2025 का पांचवां लीग मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटन्स को पंजाब किंग्स की मेजबानी करनी है। इस मुकाबले में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? ये जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
GT vs PBKS Playing XI: सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी गुजरात और पंजाब की टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

GT vs PBKS Playing XI: गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स आज आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेंगी। आईपीएल के 18वें सीजन का ये 5वां मैच है। गुजरात ने एक बार खिताब जीता है, जबकि पंजाब किंग्स नए कप्तान की अगुआई में नए सीजन की शुरुआत करना चाहेगी। कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन गुजरात की टीम अपने घर पर कमाल की क्रिकेट खेलती रही है। ऐसे में पंजाब के लिए यहां चुनौती भरा सफर होगा। इस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये जान लीजिए।

सबसे पहले बात मेजबान गुजरात टाइटन्स की करते हैं, जिसमें कुछ नए चेहरे शामिल हुए हैं। शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत जोस बटलर करेंगे। ग्लेन फिलिप्स मध्य क्रम में होंगे। स्पिनर में राशिद खान का साथ वॉशिंगटन सुंदर देंगे। कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज पेस बॉलिंग में होंगे। इस तरह टीम हर मोर्चे पर मजबूत है। क्या मैदान पर भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करेंगे? ये देखने वाली बात होगी।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें:विपराज ने जीता DC के हेड कोच का दिल, बोले- हम सभी जानते थे कि...

पंजाब किंग्स की बात करें तो कप्तान से लेकर ऑलराउंडर तक पूरी टीम बदली-बदली नजर आएगी। श्रेयस अय्यर कप्तान हैं, लेकिन इस बार सवाल ये होगा कि ओपन कौन करेगा। एक तो प्रभसिमरन होंगे, दूसरे क्या मार्कस स्टोइनिस होंगे? ये देखना दिलचस्प होगा। पंजाब किंग्स काफी मजबूत लग रही है, क्योंकि उनके पास ऑलराउंडर से लेकर पेसर और स्पिनर सब दमदार हैं। मोटी-मोटी कीमत पर पंजाब किंग्स ने खिलाड़ियों को खरीदा है, क्योंकि उनके पास सबसे बड़ा पर्स था।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा/प्रियांश आर्य, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |