IND vs NZ Former India coach rahul dravid meets with india player Rohit Sharma Virat Kohli Rishabh pant भारतीय कैंप में हुई राहुल द्रविड़ की एंट्री, ट्रेनिंग के दौरान रोहित-विराट और पंत से की बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Former India coach rahul dravid meets with india player Rohit Sharma Virat Kohli Rishabh pant

भारतीय कैंप में हुई राहुल द्रविड़ की एंट्री, ट्रेनिंग के दौरान रोहित-विराट और पंत से की बात

  • भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के साथ बातचीत की। द्रविड़ का भारत के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल जून में टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के साथ खत्म हो गया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय कैंप में हुई राहुल द्रविड़ की एंट्री, ट्रेनिंग के दौरान रोहित-विराट और पंत से की बात

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को भारतीय टीम के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में प्रैक्टिस करते हुए दिखे। इस दौरान भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आए। विश्व चैंपियन टीम के मुख्य कोच रहे द्रविड़ ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बात की।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में भारतीय टीम के शीर्ष खिलाड़ियों से बात करते दिखे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में ही खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचा लेकिन दोनों मौकों पर ऑस्ट्रेलिया से हार गया। भारत ने जून में दक्षिण अफ्रीका को करीबी फाइनल में हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता था।

द्रविड़ का भारत के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल जून में टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के साथ खत्म हो गया था। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स का मुख्य कोच बनाया गया।

ये भी पढ़ें:डरते-डरते बॉल ब्वाय के साथ हार्दिक ने खिंचवाई सेल्फी, जानिए पूरा मामला; देखिए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार देर रात रोहित शर्मा की अगुवाई में न्यूजीलैंड के साथ 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा के साथ जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया और चार अन्य खिलाड़ियों को नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम के साथ ट्रैवल रिजर्व के तौर पर रखा गया हैं। टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान के साथ-साथ आकाश दीप को भी मौका मिला है।

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरु होगा, दूसरा मैच 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच एक नवंबर को मुम्बई में खेला जाएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |