कप्तानी KKR की परेशानी? चेतेश्वर पुजारा और आरोन फिंच का दावा-अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर में कंफ्यूजन बिगाड़ रहा खेल
आईपीएल में पिछली बार की चैंपियन केकेआर काफी संघर्ष कर रही है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम मैनेजमेंट की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। इस आलोचना के दायरे में केकेआर का कप्तान चुनने का फैसला भी है।

आईपीएल में पिछली बार की चैंपियन केकेआर काफी संघर्ष कर रही है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम मैनेजमेंट की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। इस आलोचना के दायरे में केकेआर का कप्तान चुनने का फैसला भी है। चेतेश्वर पुजारा और आरोन फिंच ने भी इसको लेकर सवाल उठाया है। असल में कोलकाता ने इस सीजन में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया। यह फैसला अंतिम समय पर लिया गया और चौंकाने वाला भी रहा। आईपीएल ऑक्शन के दौरान जब वेंकटेश अय्यर को मोटी रकम देकर खरीदा गया तो अनुमान था कि वही कप्तानी करेंगे। लेकिन मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में जब रहाणे ने मुंबई को खिताब जिताया और सबसे ज्यादा रन भी बनाए तो फ्रेंचाइजी ने उन्हें ही कप्तान चुना।
कप्तान चुनने में गलती
पुजारा और फिंच का मानना है कि इस सीजन में केकेआर जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर लगता है कि टीम का कप्तान चुनने में गलती हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि रहाणे शुरुआत में अनसोल्ड रहे थे। बाद में एक्सीलेरेटेड ऑक्शन के दौरन उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए पर खरीदा गया था। यह भी हैरान करने वाली ही बात रही कि केकेआर ने आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को जाने दिया। आईपीएल ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के ऊपर केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए खर्च किए। उस वक्त यही लग रहा था कि फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश को ही कप्तान बनाने का फैसला कर लिया है। हालांकि अनुभव और फॉर्म को वरीयता देते हुए कप्तानी सौंपी गई अजिंक्य रहाणे को।
शुरुआत से दिखा कंफ्यूजन
भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने कहाकि केकेआर सीजन की शुरुआत होने तक कप्तानी को लेकर कंफ्यूज थी। कप्तान कौन बनेगा, इसको लेकर अनिश्चितता थी। ऐसा लग रहा है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि रहाणे को कप्तान बनाएं या फिर वेंकटेश अय्यर को। पुजारा ने कहाकि जब आपके मन में कप्तान जैसे अहम फैसले को लेकर इतना कंफ्यूजन रहेगा तो इसका असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है। जब यह पता नहीं चल पाता कि कप्तान कौन है तो इससे ड्रेसिंग रूम में भी बहुत से सवाल पैदा होते हैं। पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से यह बात कही।
तो अलग होती कहानी
दो सीजन पहले केकेआर का हिस्सा रहे आरोन फिंच ने कहाकि अगर इस टीम ने श्रेयस अय्यर को टीम में रखा होता तो कहानी कुछ अलग होती। श्रेयस ने टीम बनाने में अहम रोल निभाया होता। फिंच ने कहाकि जब आप ऑक्शन टेबल पर जाते हैं तो दिमाग में यह स्पष्टता होनी चाहिए कि कप्तान कौन होगा। फिर उसी के इर्द-गिर्द पूरी टीम तैयार की जाती है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहाकि केकेआर को श्रेयस को रिटेन करना ही चाहिए था। वह आपके ग्रुप का हिस्सा है। उसे पता है कि कुछ खास खिलाड़ियों को कैसे इस्तेमाल करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।