IPL 2025 first Super Sunday today fans will get a double dose of matches SRH vs RR CSK vs MI Rohit Sharma and MS Dhoni IPL 2025 में आज पहला सुपर संडे, फैंस को मिलेगा मैचों का डबल डोज; रोहित और धोनी होंगे मैदान में, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 first Super Sunday today fans will get a double dose of matches SRH vs RR CSK vs MI Rohit Sharma and MS Dhoni

IPL 2025 में आज पहला सुपर संडे, फैंस को मिलेगा मैचों का डबल डोज; रोहित और धोनी होंगे मैदान में

  • IPL 2025 में आज पहला सुपर संडे है, जहां फैंस को मैचों का डबल डोज मिलने वाला है। एक मुकाबला दोपहर को, जबकि एक मैच शाम को खेला जाएगा। रोहित शर्मा और एमएस धोनी इस सीजन पहली बार मैदान में होंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में आज पहला सुपर संडे, फैंस को मिलेगा मैचों का डबल डोज; रोहित और धोनी होंगे मैदान में

IPL 2025 में आज पहला सुपर संडे है, जहां फैंस को मैचों का डबल डोज मिलने वाला है। आज यानी रविवार 23 मार्च को एक नहीं, बल्कि दो मुकाबले खेले जाने हैं। एक मैच में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की टीम आमने-सामने होगी। दोनों पांच-पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं। हालांकि, दोनों ही कप्तान इस बार नहीं हैं। पिछले सीजन दोनों ने कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, एक और मैच आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन और 2016 के सीजन की चैंपियंस टीम की भिड़ंत होगी।

आईपीएल 2025 का दूसरा और सुपर संडे का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद वर्सेस राजस्थान मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि सीएसके वर्सेस एमआई मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये आईपीएल का एलक्लासिको कहा जाता है। दोनों टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें हैं।

ये भी पढ़ें:RCB के खिलाफ KKR को क्यों मिली करारी हार? कप्तान रहाणे ने बताई वजह

आईपीएल 2025 के एसआरएच वर्सेस आरआर मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े 3 बजे होगी, जबकि टॉस तीन बजे होगा। वहीं, सीएसके वर्सेस एमआई मैच शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा और मैच में टॉस सात बजे होगा। आज जो दो मुकाबले होने हैं और उनमें जो चार टीमें खेल रही हैं, उन्होंने कुल 12 ट्रॉफी पिछले 17 सीजन में जीती हैं। 10 ट्रॉफी अकेले चेन्नई और मुंबई ने जीती हैं। ऐसे में आज के मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाले हैं।

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पहले कुछ मैचों में रियान पराग करने वाले हैं। संजू सैमसन सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। आईपीएल के आगाज मैच में कोलकाता और बेंगलुरु की टक्कर देखने को मिली थी, जिसमें आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की थी। विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।