RCB vs GT IPL 2025 Match Preview Royal Challengers Bengaluru eyes on hat trick win Gujarat Titans wants 2nd Win जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब होगी RCB, बेंगलुरू में गुजरात टाइटंस से होगी भिड़ंत, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025RCB vs GT IPL 2025 Match Preview Royal Challengers Bengaluru eyes on hat trick win Gujarat Titans wants 2nd Win

जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब होगी RCB, बेंगलुरू में गुजरात टाइटंस से होगी भिड़ंत

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब होगी, जब वह बेंगलुरू में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। आरसीबी ने दो मैचों में दमदार खेल दिखाया है। ये आरसीबी का पहला होम गेम है।

Vikash Gaur भाषा, बेंगलुरूTue, 1 April 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब होगी RCB, बेंगलुरू में गुजरात टाइटंस से होगी भिड़ंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल के इस सत्र का पहला मैच खेलने बुधवार 2 अप्रैल को खेलने उतरेगी। आरसीबी के सामने गुजरात टाइटन्स होगी। इस मैच में बेंगलुरू की टीम का लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराकर आईपीएल के 18वें सीजन की शानदार शुरुआत की है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार है और यहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड ने गेंदबाजों को हमेशा परेशान किया है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को भरोसा होगा कि उसके दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार यहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं। हेजलवुड ने इस आईपीएल में छह से कम की इकॉनॉमी रेट से रन दिए हैं, जबकि चेन्नई के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर ने प्रति ओवर सिर्फ 6.6 की औसत से रन दिए थे।

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट का A+ ग्रेड पक्का, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इस प्लेयर की वापसी तय!

गुजरात टाइटंस के पास काफी सक्षम बल्लेबाज हैं। कप्तान शुभमन गिल और बी साइ सुदर्शन अच्छी सलामी जोड़ी बना चुके हैं। आरसीबी की कोशिश होगी कि उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं करने दे। नई गेंद को स्विंग कराने के कौशल से भुवनेश्वर और सटीक गेंदबाजी के फन में माहिर हेजलवुड मिलकर उनकी परेशानी का सबब बन सकते हैं। बाए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं।

स्पिन विभाग में कृणाल पांड्या थोड़ी लय में हैं, लेकिन सुयश शर्मा कमजोर लग रहे हैं, जबकि गुजरात के पास राशिद खान और आर साइ किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर हैं। ऐसे में विराट कोहली, फिल साल्ट, कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पड्डिकल की असल परीक्षा स्पिनरों के सामने होगी। गुजरात के पास कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज को नीलामी में गुजरात ने खरीदा था।

ये भी पढ़ें:पुथुर के बाद अश्विनी कुमार, MI को मिली यंग टैलेंट की खान, पांड्या बोले- गर्व है

कोहली और साल्ट पिछले दो मैचों में 95 और 45 रन की साझेदारी कर चुके हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों और खतरनाक हो सकते हैं। रबाडा अब तक 14 पारियों में से चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं। ‘इ साला कप नमदे’ का नारा लगाने वाले आरसीबी के प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि पिछले 18 साल का इंतजार खत्म करने के लिए उनकी टीम जीत की लय कायम रखे। ये मुकाबला शाम को साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। मैच में टॉस 7 बजे होगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

गुजरात टाइटंस: जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।