Jason Gillespie refuses to join with Pakistan squad for South Africa Test Series पाकिस्तान की टीम को हेड कोच ने दे दिया गच्चा, साउथ अफ्रीका जाने से पहले दे दिया इस्तीफा!, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jason Gillespie refuses to join with Pakistan squad for South Africa Test Series

पाकिस्तान की टीम को हेड कोच ने दे दिया गच्चा, साउथ अफ्रीका जाने से पहले दे दिया इस्तीफा!

  • पाकिस्तान की टीम को हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले गच्चा दे दिया और वे साउथ अफ्रीका जाने से पहले ही टीम का साथ छोड़ दिया। कहा तो यह भी जा रहा है कि गिलेस्पी ने अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की टीम को हेड कोच ने दे दिया गच्चा, साउथ अफ्रीका जाने से पहले दे दिया इस्तीफा!

पाकिस्तान क्रिकेट क्रिकेट इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पेच नहीं सुलझा सका है, जबकि पाकिस्तान टीम की हालत बहुत खराब है। इस सबके बीच पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच जेस गिलेस्पी ने टीम को बड़ा गच्चा दे दिया है। वे साउथ अफ्रीका जाने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा ही नहीं बने हैं। उनको दुबई से साउथ अफ्रीका जाना था, लेकिन वे टीम के साथ नहीं थे और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिया है। इसके पीछे का कारण भी चौंकाने वाला है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले हमेशा से चौंकाने वाले और विवादित रहे हैं। पिछले करीब एक साल में कोचिंग स्टाफ से लेकर चयन समिति और टीम से लेकर कप्तानी तक में बदलाव देखने को मिले हैं। इसी साल व्हाइट बॉल टीम का हेड कोच गैरी कर्स्टन को बनाया गया था, जबकि टेस्ट टीम का हेड कोच जेसन गिलेस्पी को बनाया गया था। गैरी कर्स्टन ने कुछ ही मैचों के बाद टीम का साथ छोड़ दिया था, जबकि अब गिलेस्पी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें:विराट को ब्रिसबेन में शतक जड़कर मिलेगा एक इंसेंटिव, गावस्कर बोले- ब्रैडमैन भी…

पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिलहाल के लिए दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जानी है और फिर टेस्ट सीरीज आयोजित होगी। इसी सीरीज की तैयारियों के लिए पाकिस्तान की टीम दुबई के रास्ते गुरुवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली थी, जिसके साथ जेसन गिलेस्पी को भी होना था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका जाने से इनकार कर दिया, क्योंकि वे बोर्ड के एक फैसले से खुश नहीं हैं।

गिलेस्पी को इसी साल दो साल के लिए टेस्ट टीम के हेड कोच के तौर पर पीसीबी ने नियुक्त किया था। दो सीरीज ही उनकी कोचिंग में टीम ने खेली, जिनमें से एक सीरीज में टीम को बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप कर दिया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की थी। हालांकि, गि0लेस्पी पिछले कुछ समय से पीसीबी से नाखुश हैं, क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कुछ अहम फैसलों में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। नया मसला पीसीबी ने सहायक कोच टिम नीलसन के अनुबंध को रिन्यू ना करके लिया और इससे गिलेस्पी खुश नहीं थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |