Mohammed Shami completes 200 ODI Wickets becomes 1st Indian to do so in fewest matches मोहम्मद शमी ने ODI में पूरी की विकेटों की डबल सेंचुरी, तोड़ दिया मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami completes 200 ODI Wickets becomes 1st Indian to do so in fewest matches

मोहम्मद शमी ने ODI में पूरी की विकेटों की डबल सेंचुरी, तोड़ दिया मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • मोहम्मद शमी ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों की डबल सेंचुरी पूरी कर ली है। वह पहले भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों में 200 विकेट इस फॉर्मेट में पूरे किए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद शमी ने ODI में पूरी की विकेटों की डबल सेंचुरी, तोड़ दिया मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में दमदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले में जैसे ही उनको तीसरी सफलता मिली, वैसे ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का कीर्तिमान उन्होंने अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, मैचों के हिसाब से देखें तो मिचेल स्टार्क भारतीय पेसर शमी से आगे हैं। शमी भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों में 200 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाले हैं।

मोहम्मद शमी ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ 43वें ओवर की चौथी और अपने कोटे के 8वें ओवर में अपनी तीसरी सफलता मैच की हासिल की तो इसी के साथ उन्होंने विकेट की डबल सेंचुरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी कर ली। वे भारत के लिए सबसे कम मैचों में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि दुनिया के दूसरे गेंदबाज वे सबसे कम मैचों में 200 ओडीआई विकेट चटकाने वाले बन गए हैं। गेंदों के हिसाब से मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वे मिचेल स्टार्क से भी आगे निकल गए हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित की वजह से मिस हो गई अक्षर की हैट्रिक, फिर मैदान पर हाथ पीटते नजर आए कप्तान

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान के लिए 5451 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं, मैचों के हिसाब से मिचेल स्टार्क ने 102 मैचों में 200 ओडीआई विकेट हासिल किए थे, जबकि शमी ने इस मामले में सकलैन मुश्ताक की बराबरी की है। दोनों ने 104-104 मैचों में 200 विकेट वनडे क्रिकेट में चटकाए थे।

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी

5126 मोहम्मद शमी

5240 मिशेल स्टार्क

5451 सकलैन मुश्ताक

5640 ब्रेट ली

5783 ट्रेंट बोल्ट

5883 वकार यूनिस

सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

102 मिशेल स्टार्क

104 मोहम्मद शमी/ सकलैन मुश्ताक

107 ट्रेंट बोल्ट

112 ब्रेट ली

117 एलन डोनाल्ड

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |