Mustafizur Rahman got NOC to play IPL on this condition is preparing to go to Pakistan मुस्तफिजुर रहमान को इस शर्त पर मिली IPL खेलने के लिए NOC, पाकिस्तान जाने की है तैयारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mustafizur Rahman got NOC to play IPL on this condition is preparing to go to Pakistan

मुस्तफिजुर रहमान को इस शर्त पर मिली IPL खेलने के लिए NOC, पाकिस्तान जाने की है तैयारी

मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने IPL खेलने के लिए NOC तो दे दी है, मगर वह 24 तारीख के बाद लीग का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें सिर्फ 18 से 24 मई तक आईपीएल खेलने की इजाजत मिली है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
मुस्तफिजुर रहमान को इस शर्त पर मिली IPL खेलने के लिए NOC, पाकिस्तान जाने की है तैयारी

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आखिरकार IPL 2025 में खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने NOC दे दी है। हालांकि यह NOC उन्हें एक शर्त पर दी गई है। वह सिर्फ 18 से 24 मई तक ही टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएंगे। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए में साइन किया था, मगर उनके आईपीएल खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई थी। मुस्तफिजुर रहमान को 24 मई तक NOC मिलने का मतलब है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीग स्टेज के आखिरी मैच तक तो उपलब्ध रहेंगे, मगर अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तो वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें:अगर मैं कोच होता तो…रोहित के रिटायरमेंट पर शास्त्री ने गंभीर पर साधा निशाना

दिल्ली कैपिटल्स के लीग स्टेज के तीन मुकाबला इस प्रकार है-

18 मई- बनाम गुजरात टाइटंस

24 मई- बनाम पंजाब किंग्स

क्यों सिर्फ 24 मई तक मुस्तफिजुर रहमान को मिली NOC?

दरअसल, बांग्लादेश को 25 मई से पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। नेशल ड्यूटी के चलते मुस्तफिजुर रहमान को काफी कम दिनों के लिए IPL खेलने की इजाजत मिली है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के चलते बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे में बदलाव हो सकता है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की माने तो, भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हाल ही में बढ़े तनाव के कारण बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का आगामी पाकिस्तान दौरा रिशेड्यूल होने की संभावना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि बीसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दोनों वर्तमान में यात्रा कार्यक्रम को संशोधित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:तीन IPL टीमों को बड़ा झटका, विदेशी खिलाड़ियों के लौटने से किस पर कितना असर

सूत्र ने कहा, "जैसा कि हम बात कर रहे हैं, दोनों बोर्ड दौरे की तारीखों को रिशेड्यूल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जो कुछ हुआ है, उसका इस सीरीज पर असर पड़ा है, और इसलिए दोनों बोर्ड अब नई तारीखों को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।"

बता दें, इस तनाव के चलते PSL भी सस्पेंड हुआ था और उसके कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है। अब पीएसएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाना है। ऐसे में बांग्लादेश सीरीज के शेड्यूल में बदलाव तय है।

अगर इस सीरीज को ज्यादा दिन के लिए आगे बढ़ाया जाता है तो मुस्तफिजुर की NOC बढ़ाई जा सकती है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |