New Zealand players gain in latest ICC t20i rankings hardik pandya on top in all rounder list PAK की धुलाई करने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा, भारतीय प्लेयर्स का जलवा बरकरार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand players gain in latest ICC t20i rankings hardik pandya on top in all rounder list

PAK की धुलाई करने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा, भारतीय प्लेयर्स का जलवा बरकरार

  • आईसीसी की ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। वहीं भारत के कई खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
PAK की धुलाई करने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा, भारतीय प्लेयर्स का जलवा बरकरार

भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी की लेटेस्ट टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। अभिषेक और वरुण ने आईसीसी की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान कायम रखा। हार्दिक पांड्या 252 अंक से हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जिसमें नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (233 अंक) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (210 अंक) तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने के कारण रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है, जिससे टिम सिफर्ट और फिन एलेन की सलामी जोड़ी के अलावा गेंदबाज जैकब डफी को काफी फायदा मिला है। सिफर्ट 20 पायदान की छलांग से 13वें स्थान पर जबकि एलेन आठ पायदान के लाभ से 18वें स्थान पर पहुंच गए।

डफी ने दो मैच में छह विकेट झटके जिसमें पहले मैच में 14 रन देकर चार विकेट हासिल करने का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है। इस प्रदर्शन की बदौलत वह 23 पायदान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली-रोहित शर्मा को लगा झटका, BCCI इस नियम में नहीं देगा ढील

तिलक वर्मा और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी इस रैंकिंग में क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 रेटिंग अंक लेकर बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जिसमें इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 815 अंक से तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। अभिषेक के 829, तिलक वर्मा के 804 और सूर्यकुमार के 739 रेटिंग अंक हैं।

ये भी पढ़ें:जब मैं टॉस के लिए...हूटिंग झेल चुके हार्दिक ने मुंबई के फैंस से की खास अपील

गेंदबाजी सूची की अगुआई वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) कर रहे हैं जिसमें चक्रवर्ती (706 अंक) उनसे महज एक अंक पीछे हैं और इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद (705 अंक) से एक अंक आगे हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (700) और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा (694 अंक) इनसे पीछे हैं।

भारत के रवि बिश्नोई 674 अंक से छठे स्थान पर हैं जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 653 अंक से नौवां स्थान बरकरार रखा है। जहां तक भारतीय खिलाड़ियों का संबंध है तो उनके स्थान में बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि टीम ने जनवरी-फरवरी में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से इस प्रारूप का कोई मैच नहीं खेला है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |