Hardik pandya wants mumbai indians fans to cheer for him during ipl 2025 matches After Relentless Booing last season जब मैं टॉस के लिए...पिछले सीजन हूटिंग झेलने वाले हार्दिक पांड्या ने मुंबई के फैंस से की खास अपील, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik pandya wants mumbai indians fans to cheer for him during ipl 2025 matches After Relentless Booing last season

जब मैं टॉस के लिए...पिछले सीजन हूटिंग झेलने वाले हार्दिक पांड्या ने मुंबई के फैंस से की खास अपील

  • हार्दिक पांड्या ने फैंस से अपील की है कि वह जब मैदान पर उतरें तो इस बार उनके लिए चीयर हो। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के कारण हार्दिक को काफी हूटिंग का सामना करना पड़ा था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
जब मैं टॉस के लिए...पिछले सीजन हूटिंग झेलने वाले हार्दिक पांड्या ने मुंबई के फैंस से की खास अपील

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया लेकिन वह मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के अपने जज्बे के कारण मैदान पर डटे रहे। पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद हार्दिक को दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। पूरे सीजन के दौरान दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। हालांकि आगामी सीजन से पहले हार्दिक ने फैंस से खास अपील की है।

लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत की टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आईपीएल के अगले सत्र की तैयारी में जुड़े इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों का प्यार मिलेगा।

हार्दिक ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के अगले सत्र से पहले जियो हॉटस्टार से कहा, ‘‘जब मैं बैटिंग के लिए जाऊं, मेरे लिए चीयर करना। जब मैं छक्का मारूं तो चिल्लाना। जब मैं टॉस के लिए जाऊं तो मेरे लिए चीयर करना। मैं अपने रंग के अलावा और कोई नहीं देखना चाहता। मैं कभी हार नहीं मानता। मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा ध्यान जीतने के बजाय खेल में बने रहने पर लगा था।''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा। मैंने खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उससे भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था।’’ हार्दिक ने कहा, ‘‘इस छह महीने के समय में हमने विश्व कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं अभीभूत था। मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था।''

इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास था कि अगर वह पूरे लगन से अपना काम करते रहे तो मजबूत होकर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, नियति की अपनी योजना थी और मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया।’’

पांड्या ने हाल ही में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के विजय अभियान में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह पिछले साल अमेरिका में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें:कोहली की तरह कप्तानी करने की जरूरत नहीं...आकाश ने रजत को क्यों दी ये सलाह, जानिए

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी लेकिन हार्दिक का मानना है कि उनकी टीम इस बार काफी संतुलित है और वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगभग 11 वर्ष से आईपीएल खेल रहा है तथा प्रत्येक सत्र आपके अंदर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक भाव पैदा करता है। पिछला सत्र निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौती पूर्ण था लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली।’’

हार्दिक ने कहा,‘‘हमने इन सीख का विश्लेषण किया और 2025 के लिए अपनी टीम तैयार करते समय इन्हें लागू किया। इस बार हमारे पास काफी अनुभवी टीम है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेली है और यह उत्साह जनक है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |