PCB dismisses reports of Chairman Mohsin Naqvi Resignation After Pakistan lost to New Zealand क्या पाकिस्तान क्रिकेट में फिर होगी उठापटक? मोहसिन नकवी पर PCB ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से उठा इस्तीफे का धुआं, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB dismisses reports of Chairman Mohsin Naqvi Resignation After Pakistan lost to New Zealand

क्या पाकिस्तान क्रिकेट में फिर होगी उठापटक? मोहसिन नकवी पर PCB ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से उठा इस्तीफे का धुआं

  • क्या पाकिस्तान क्रिकेट में फिर उठापटक होगी? चेयरमैन मोहसिन नकवी के इस्तीफे की अटकलों पर पीसीबी ने चुप्पी तोड़ी है। न्यूजीलैंड से हार के बाद इस्तीफे का धुआं उठा।

Md.Akram भाषाMon, 7 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
क्या पाकिस्तान क्रिकेट में फिर होगी उठापटक? मोहसिन नकवी पर PCB ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से उठा इस्तीफे का धुआं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद पीसीबी में अपनी भूमिका से हट रहे हैं। पीसीबी ने इन रिपोर्टों को निराधार बताया। पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में पिछले हफ्ते से अटकलें लगाई जा रही हैं कि नकवी ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को भेज दिया है, जो बोर्ड के संरक्षक भी हैं।

रिपोर्टों में कहा गया है कि नकवी ने न्यूजीलैंड में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पद छोड़ने का फैसला किया। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कुछ हफ्तों बाद पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में 1-4 से और वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। नकवी के उत्तराधिकारी के तौर पर नजम सेठी का नाम सामने आया है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही पीसीबी ने लिया फैसला, खिलाड़ियों की फीस काटी

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नकवी के इस्तीफे की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे। वह पाकिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’ नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। उन्हें इस महीने के शुरू में एसीसी अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था। वह 2008 के बाद यह पद को संभालने वाले पहले पाकिस्तानी हैं।

ये भी पढ़ें:भारत की खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान को बहुत खली ये चीज, विरोध दर्ज करेगा PCB

हाल ही में न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे में पाकिस्तान की हार की पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की जिसमें महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने टीम के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान नहीं देने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समझदारी भरे फैसले लिए जाने चाहिए और ऐसा करने के बाद बोर्ड को उन पर लंबे समय तक टिके रहना चाहिए। कोई भी खिलाड़ी या अधिकारी जो टीम के लिए शत प्रतिशत से ज़्यादा देने को तैयार नहीं है, उसे किनारे कर दिया जाना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें:खुशदिल बैट मार देता, ये चीज बर्दाश्त नहीं…दर्शकों से पंगे पर पाक दिग्गज का दावा

मियांदाद ने कहा, ‘‘साथ ही क्रिकेट मामलों में नियुक्ति करने वाले और अंतिम फ़ैसले लेने वालों को भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’’ पूर्व टेस्ट कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में इतनी बुरी तरह संघर्ष करते कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जो समस्या देखी हैं, वे सिर्फ हमारी बल्लेबाजी की नहीं हैं। गेंदबाज भी पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जबकि पहले गेंदबाजी हमेशा हमारी ताकत रही है।’’