Resign do not ruin your reputation says Kamran Akmal to pcb chief after Pakistan s ODI series loss यह शर्मनाक, नाम खराब मत करो, इस्तीफा दे दो...पीसीबी चीफ पर क्यों भड़का पाकिस्तानी दिग्गज?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Resign do not ruin your reputation says Kamran Akmal to pcb chief after Pakistan s ODI series loss

यह शर्मनाक, नाम खराब मत करो, इस्तीफा दे दो...पीसीबी चीफ पर क्यों भड़का पाकिस्तानी दिग्गज?

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद पीसीबी पर भड़क गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी पर भड़ास निकाली है। अकमल ने अपने पोस्ट में उनसे कहा है कि अगर टीम की हालत नहीं सुधार सकते तो इस्तीफा दे दो।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
यह शर्मनाक, नाम खराब मत करो, इस्तीफा दे दो...पीसीबी चीफ पर क्यों भड़का पाकिस्तानी दिग्गज?

न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में पाकिस्तान को क्या रौंदा, पड़ोसी देश में खलबली मच गई है। एक पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने तो पीसीबी चीफ का ही इस्तीफा मांग लिया है। कामरान अकमल इतना ज्यादा भड़के हुए हैं कि उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसीन नकवी पर जमकर भड़ास निकाली है। उनसे कहा है कि अगर वह पुरुष टीम की मौजूदा हालत में कोई सुधार नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें।

अकमल ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'यह शर्मनाक है। पीसीबी चेयरमैन को सोचना चाहिए कि अगर वह कंट्रोल नहीं कर सकते तो उन्हें इस्तीफा देकर चला जाना चाहिए। अपनी इज्जत खराब मत करो। अगर आप यह नहीं करना चाहते तो मौजूदा टीम की स्थिति में सुधार कीजिए।'

अकमल पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में बुरी तरह हार पर भड़के हुए हैं। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के सीरीज के पहले दोनों मैच हार चुकी है। दूसरे मैच में तो उसे 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

वनडे सीरीज की हार से पहले पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज में भी बहुत ही लचर प्रदर्शन किया था। उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान का बहुत ही बुरा हाल रहा।

अकमल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी निराश हैं। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि टीम में नए चेहरों को जगह दी जाए। उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तानी गेंदबाज इस तरह के टर्फ पर गेंदबाजी नहीं कर सकते तो कहां करेंगे? एशिया में वे कहते हैं कि गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है। क्या उन्हें हमारे खिलाफ दिव्यांग खिलाड़ियों को उतारना चाहिए? हम नहीं जानते कि गेंद कहां फेंकी जाए। इसका मतलब है कि बदलाव किया जाना चाहिए।'