मितवार में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
हसनपुरा, एक संवाददाता।श्यामलाल जैन हाई स्कूल में कभी नामांकन के लिए होती थी भीड़, अब संसाधन ही नहीं

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गायघाट पंचायत के व 108 रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मितवार निवासी नागमणी शर्मा के आवास पर बुधवार की शाम भाजपा के बैनर तले सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। समारोह में पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, शर्मानन्द राम (विधान सभा प्रभारी), नन्द प्रसाद चौहान (प्रदेश मंत्री), ब्रजेश रमन (प्रदेश उपाध्यक्ष), बुलेट शर्मा व विजय चौधरी मुखिया आदि ने कार्यक्रम से पूर्व पार्टी संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। समारोह की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दुर्गा लाल सोनी ने जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री राम ने की। इस दौरान आगामी विस चुनाव को ले पार्टी की मजबूती को ले विस्तृत चर्चा की गयी। कहा कि भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है। सभी को एक साथ लेकर चलने का काम करती है। मौके पर टुनटुन सिंह, महामंत्री अर्जुन कुमार, नितेश यादव, उमेश साह गोंड, बबीता सोनी, बीरेंद्र राम, उदय सिंह, कृष्ण जायसवाल, श्याम सुंदर प्रसाद, ऋषिदेव साह, शशि गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, दिवाकर सिंह, रत्नेश सिंह, चंद्रभूषण सोनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।