युवक ने ईट से मारकर पूर्व मुखिया का सिर फोड़ा थाने में दिया आवेदन
आंदर के असांव बाजार में बुधवार रात एक युवक ने पूर्व मुखिया का सिर ईट से फोड़ दिया। घायल पूर्व मुखिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। पूर्व मुखिया रामनाथ साह ने थाने में आवेदन देकर...

आंदर। असांव बाजार में बुधवार की रात 9:30 बजे एक युवक ने ईट से मारकर पूर्व मुखिया का सिर फोड़ दिया है।घायल पूर्व मुखिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर में इलाज कराया गया है। इस मामले में गुरुवार की सुबह 11:00 बजे असांव बाजार निवासी पूर्व मुखिया रामनाथ साह ने असांव थाना में आवेदन देखकर बताया है कि मैं घर से भोजन कर बाजार में अपने मार्केट में सोने के लिए रात जा रहा था।उसी दौरान रास्ते में असांव बाजार निवासी परमात्मा तिवारी गाली - ग्लौज करने लगा। जब मैं मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए ईंट से मारकर मेरा सिर फोड़ दिया। घटना की सूचना डायल 112 की वाहन को दी गई। इसके बाद वह भाग गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजशेखर ने बताया कि आवेदन मिला है।जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।